T20 World Cup 2024: “रोहित और विराट की जगह टी20 वर्ल्ड कप में…”, इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने किया बड़ा दावा

Pranjal Srivastava
Published On:
T20 World Cup 2024

भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। हालांकि इसके बाद ही 10 दिसंबर से ब्लू टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी 3 टी20 मैचों की सीरीज की शुरूआत करनी है, जिसके लिए कभी भी प्लेइंग स्कवॉड का ऐलान हो सकता है। वहीं इस दौरान T20 World Cup 2024 को लेकर भी चर्चा जोरों पर है।

हालांकि इस बीच Rohit Sharma और Virat Kohli के इस मेगाटूर्नामेंट में खेल पाने को लेकर संदेह जारी है, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों ने वनडे विश्व कप 2023 में हार के बाद से ही टी20 और वनडे क्रिकेट से दूरी बना रखी है। ऐसे में दोनों खिलाड़ी टी20 विश्व कप का हिस्सा बनेंगे या नहीं, इसे लेकर लगातार प्रश्न और जवाबों का दौर जारी है। इस बीच इंग्लैंड के एक दिग्गज खिलाड़ी ने विराट और रोहित को लेकर बड़ा दावा कर दिया है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने किया बड़ा दावा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट और रोहित के टी20 विश्व कप में खेलने को लेकर अटकलों के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Kevien Pieterson ने बड़ा दावा कर दिया है। दरअसल, पीटरसन ने कहा है कि, उन्हें लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में अभी भी दम बाकी है। उन्होंने कहा कि, ‘रोहित और विराट की जगह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हर हाल में बनती है। ये दोनों भारतीय क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी हैं और आपको इन दोनों को इज्जत देनी होगी।’

ODI वर्ल्ड कप 2023 में विराट और रोहित ने किया था शानदार प्रदर्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही विश्व कप 2023 में हार के बाद से ही उदास हुए पड़े हैं और हो भी क्यों ना। दोनों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान कड़ी मेहनत जो की थी। बता दें कि इस टूर्नामेंट के दौरान जहां Virat Kohli ने कुल 11 मैचों में 95.62 का धमाकेदार औसत से 765 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे। तो वहीं दूसरी तरफ कप्तान Rohit Sharma ने 11 मैचों में 54.27 की औसत से 1 शतक और 3 अर्धशतक के साथ कुल 597 रन बनाए थे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On