इंग्लैंड के Nottingham में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच Women’s Ashes 2023 का एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें पहली ही पारी में दोनों टीमों की तरफ से दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला। पहली पारी में जहां ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 473 रनों की बढ़त ले ली। वहीं इंग्लैंड की तरफ से Tammy Beaumont ने डबल सेंचुरी जड़कर इतिहास ही रच दिया।
Tammy Beaumont ने जड़ा दोहरा शतक
आपको बता दें कि इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करने आई Tammy Beaumont ने दूसरे दिन की समाप्ति तक अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। वहीं तीसरे दिन अपनी सेंचुरी को डबल सेंचुरी में तब्दील कर दिया। दरअसल, टैमी ब्यूमोंट ने इस दौरान पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 208 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 331 गेंदों का सामना करते हुए 27 चौकों की मदद से अपना दोहरा शतक पूरा किया। वहीं इस पारी के साथ ही ब्यूमोंट ने इंग्लैंड के लिए इतिहास रच दिया।
ये भी पढ़े: Tammy Beaumont ने Women’s Ashes 2023 के पहले मैच में ही किया बड़ा कारनामा
Beaumont ने तोड़ा 88 साल पुराना रिकॉर्ड
दरअसल, टैमी ब्यूमोंट ने इस पारी के साथ इंग्लैंड का 88 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ब्यूमोंट से पहले साल 1935 में इंग्लैंड़ की बल्लेबाज स्नोबॉल ने सबसे बड़ी पारी खेली थी, जो 189 रनों की थी। हालांकि अब 208 रनों का पारी के साथ ब्यूमोंट ने इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। वहीं ब्यूमोंट की ये पारी महिला क्रिकेट के इतिहास में पांचवी सबसे बड़ी पारी है।
Tammy Beaumont ने इस लिस्ट में भी दर्ज किया अपना नाम
आपको बता दें कि टैमी ब्यूमोंट से पहले 7 और महिला खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने का कारनामा करके दिखाया है। ऐसे में अब ब्यूमोंट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाली 8वीं महिला खिलाड़ी बन गई हैं। वहीं वो इंग्लैंड की पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा है।