WTC से पहले टीम इंडिया को मिला नया Sponsor, इस दिन से दिखाई देगा जर्सी पर नया लोगो

Pranjal Srivastava
Published On:
Indian Cricket Team New Sponsor

World Test Championship से ठीक पहले Indian Cricket Team की जर्सी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हाल ही में BCCI की तरफ से टीम की जर्सी को लेकर एक ऐलान किया गया है, जिसके अनुसार कहा गया है कि टीम इंडिया के किट को अब एक नया स्पॉन्सर मिल गया है। इस खबर का ऐलान खुद BCCI के सचिन जय शाह ने किया है।

image 215

ये ब्रांड होगा भारतीय क्रिकेट टीम के किट का नया स्पॉन्सर

आपको बता दें कि अब टीम इंडिया के नए किट को अब एडिडास (Adidas) स्पॉन्सर करने वाला है। दरअसल, सचिन जय साह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि, “किट प्रायोजक के रूप में एडिडास के साथ बीसीसीआई की साझेदारी की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हम क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और दुनिया के प्रमुख स्पोर्ट्स-वियर ब्रांडों में से एक के साथ साझेदारी करने के साथ ही हम काफी उत्साहित हैं। एडिडास आपका स्वागत है”।

image 216

फिलहाल ये कंपनी है भारतीय क्रिकेट टीम के किट की स्पॉन्सर

गौरतलब है कि फिलहाल Indian Cricket Team के किट को Killer Jeans स्पॉन्सर करती है। हालांकि इसका कॉन्टैक्ट 31 मई को समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद से Adidas का लोगो भारतीय क्रिकेट टीम के किट पर दिखाई देगा। आपको बता दें कि एडिडास का लोगो भारतीय टीम की जर्सी WTC फाइनल मुकाबले से दिखाई देगा। गौरतलब है कि भारतीय टीम को इंग्लैंड में 7 जून से Australia के खिलाफ WTC फाइनल मुकाबला खेलना है। वहीं उसके बाद इसी साल Team India को One-Day World Cup भी खेलना है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On