बीते दिन यानी 15 सितंबर को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच Asia Cup 2023 के सुपर 4 का आखिरी मैच खेला गया, जिसमें Team India को हार का सामना करना पड़ा। खास बात यह रही कि इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से कोई ज्यादा खास कमी नजर नहीं आई।
भारतीय गेंदबाजों ने जहां बांग्लादेश के बल्लेबाजों को शुरुआती झटके दिए, तो वहीं बल्लेबाजी में Shubman Gill ने शानदार शतक जड़ा। हालांकि इसके बावजूद भी भारतीय टीम को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़े: Shubman Gill ने शतक के साथ Virat Kohli को भी पछाड़ा, बनें साल 2023 के सबसे बड़े शतकवीर
IND vs BAN मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया जलवा
आपको बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद बांग्लादेश की टीम मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में ही बांग्लादेश को 3 झटके दे दिए। बांग्लादेश को शुरुआती 3 झटके 30 रनों के अंदर ही लग गए, जबकि 60 रनों से पहले चौथा झटका भी लगा।
ये भी पढ़े: Virat Kohli: “इनके जैसा कोई नहीं”, जडेजा ने किया इशारा, Virat Kohli ने दिखाए डांस मूव्स, Watch Video!
वहीं इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान Shakib-Al-Hasan ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए 80 रन जोड़े। वहीं Towhid Hridoy ने भी 54 रनों की शानदार पारी खेली। ऐसे में 50 ओवर समाप्त होते-होते बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर स्कोर बोर्ड पर 265 रन जोड़ दिए।
Bangladesh bow out IN STYLE!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 15, 2023
They win against India in the Asia Cup after a decade 🙌
A superb bowling performance by Shakib Al Hasan and his side 🔥 #INDvBAN SCORECARD ▶️ https://t.co/AMJLzWVWJV#AsiaCup2023 pic.twitter.com/GO0yXK3IQm
शतक के बावजदू टीम को जीत नहीं दिला सके Shubman Gill
266 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास अच्छी नही रही और कप्तान Rohit Sharma शून्य रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद Ishan Kishan भी महज 5 रन बनाकर वापस चले गए। यूं कहें तो भारतीय टीम का कोई बल्लेबाज इस मैच में अपना कमाल नहीं दिखा पाया।
SCENES 🎉#INDvBAN SCORECARD ▶️ https://t.co/AMJLzWVWJV#AsiaCup2023 pic.twitter.com/c34M4UkzcA
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 15, 2023
हालांकि SHubman Gill अकेले ही टिके रहे और उन्होंने 133 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया। हालांकि उनके आउट होने के बाद एक बार फिर विकटों की लड़ लग गई, नतीजा ये रहा कि 50 ओवर से महज 1 गेंद पहले ही Team india ऑल आउट हो गई और 6 रनों से ये मैच भी हार गई।