8वीं बार Asia Cup Champion बनने के बाद अब Team India ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी है, जिसके लिए अब स्पेशल रणनीति भी तैयार कर ली गई है। दरअसल, टीम इंडिया को आने वाले समय में World Cup 2023 पर भी फोकस करना है।
The Indian team management is doing all it can to preserve Kuldeep Yadav, its lone wristspinner, ahead of #CWC23https://t.co/ufCRWXlT4p #INDvAUS pic.twitter.com/1Kt72DViyp
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 19, 2023
ऐसे में टीम सेलेक्टर्स ने टीम के कई स्टार्स को इस दौरे पर रेस्ट दिया है, जिसमें Asia Cup 2023 के दौरान Man Of The Series रहे स्पिन गेंदबाज Kuldeep Yadav भी शामिल हैं। हालांकि उन्हें रेस्ट देने के पीछे भी टीम की एक खास रणनीति शामिल है।
ये भी पढ़े: Mohammed Shami : मोहम्मद शमी को टीम में जगह ना मिलने पर बॉलिंग कोच ने मांगी माफी, आखिर क्या है पूरी बात
Ravichandran Ashwin returns as India name two separate squads for the ODI series against Australia.
— ICC (@ICC) September 19, 2023
More 👉 https://t.co/cqNAE5Myg6 pic.twitter.com/poKMUcioJk
2 मैचों में रेस्ट के बाद आखिरी मैच में एंट्री करेंगे Kuldeep Yadav
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने कंगारुओं के खिलाफ दौरे के लिए स्पेशल सरप्राइज पैकेज का जुगाड़ किया है। दरअसल, इस दौरे के लिए Kuldeep Yadav को रेस्ट दिया गया है, ये बात ते सच है। हालांकि सिर्फ 2 मैचों के लिए। इसका मतलब यह है कि इस सीरीज के आखिरी मैच में कुलदीप एक बार फिर टीम में एंट्री मारेंगे और ऑस्ट्रेलिया की खाट खड़ी करेंगे।
Asia Cup 2023 में कुलदीप यादव रहे थे स्टार गेंदबाज
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 के दौरान कुलदीप यादव ने सराहनीय गेंदबाजी कर अपने आप को साबित कर दिखाया था। पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए कुलदीप को मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी दिया गया था। बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुलदीप ने 5 मैचों में 11.44 की औसत और 3.61 की इकोनॉमी के साथ कुल 9 विकेट लिए थे। ऐसे में कुलदीप ने World Cup 2023 के लिए खुद को टीम का अहम किरदार साबित कर लिया है।