गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत को एक बार फिर 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में ये भारतीय टीम की लगातार दूसरी हार है। मैच में ना तो भारतीय बल्लेबाजों का दमखम दिखा और ना ही भारतीय गेंदबाजी ने कुछ कमाल दिखाया। वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम पहला मैच तो हारी ही, इसी कड़ी में दूसरा मैच भी उनके हाथ से निकल गया। ऐसे में सीरीज में लगातार दूसरी हार के साथ टीम इंडिया की पूरे एशिया में बेइज्जती हो गई है और साथ ही टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा टी20 खिताब जीतने वाले टॉप 10 खिलाड़ी
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी इंडिया
आपको बता दें कि इस मैच में हारने के बाद भारतीय टीम के नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। दरअसल, भारत अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 मैच हारने की लिस्ट में एशियाई टीमों के मामले में दूसरे नंबर पर थी, लेकिन अब इस मैच में हार के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों में बांग्लादेश के बराबर आ गई है। इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम दर्ज था, जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 9 टी20 मैच हारे थे, लेकिन अब भारतीय टीम भी 9 हार के साथ बांग्लादेश की बराबरी कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने वाले टॉप 10 खिलाड़ी
मैच का हाल
मैच की बात करें अगर तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने लगातार दूसरी बार निराश किया। इस मैच में तिलक वर्मा की 51 रनों की पारी के बदौलत भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रनों के स्कोर पर पहुंच सकी। हालांकि जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 1 ओवर लक्ष्य हासिल कर लिया और इस सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली।