IND vs SL: खिताबी मुकाबले में पहले गेंदबाजी करेगी Team India, श्रीलंका ने टॉस जीतकर चनी बल्लेबाजी

Pranjal Srivastava
Published On:
Team India

एशिया कप 2023 के खिताबी मुकाबले के लिए आज यानी 17 सितंबर को Team India और Sri Lanka की भिड़ंत कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाला है। दोनों ही टीमें आज एशिया का किंग बनने के लिए एक-दूसरे के साथ भिड़ने वाली हैं।

इस बीच कोलंबो में टॉस हो चुका है और श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इसका मतलब ये है कि भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी और श्रीलंका को कम से कम स्कोर पर ढ़ेर करना चाहेगी। वहीं श्रीलंका इस मुकाबले में भारत के सामने ज्यादा से ज्यादा लक्ष्य रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

ये भी पढ़ें: Virender Sehwag : वीरेंद्र सहवाग ने इस खिलाड़ी का किया खूब प्रशंसा, यह उनके द्वारा देखे गए सर्वश्रेष्ठ हिट्स में से एक 

बड़ी मुश्किलों के बाद दोनों टीमें फाइनल में पहुंची हैं

बता दें कि इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों में बाकी टीमों को हराकर यहां तक पहुंची हैं। भारतीय टीम ने जहां पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में एंट्री की थी, तो वहीं श्रीलंका ने भी पाकिस्तान को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया और साथ ही फाइनल में एंट्री कर ली है। ऐसे में अक्टूबर में होने वाले World Cup 2023 के लिए ये मुकाबला दोनों टीमों की ताकत दुनिया के सामने दिखाने का एक बेहतरीन कड़ी साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: Shubhman Gill की सतक के फैन हुए Yuvraj Singh, कहा- गिल को गिफ्ट कर दो कार, Watch Video!

8वीं बार चैंपियन बन सकती हैं Team India

आपको बता दें कि भारतीय टीम के पास आज के मैच से 5 साल का सूखा खत्म करने का सुनहरा मौका है। भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2018 में Asia Cup खिताब अपने नाम किया था। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका इस खिताब के लिए डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर अपने खिताब का बचाव करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

वहीं बात करें तो दोनों टीमें एशिया कप फाइनल में 8वीं बार आमने-सामने होंगी। साथ ही इस मैच को जीतकर भारतीय टीम 8वीं बार Asia Cup का खिताब अपने नाम कर सकती है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On