22 सितंबर को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को Team India ने 5 विकेट से हराकर World Cup 2023 से पहले दुनिया के सामने अपनी ताकत का प्रदर्शन कर दिया है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं अब 24 सितंबर यानी रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाना है, जिसका आयोजन इंदौर के होल्कर स्टेडियम में किया जाएगा।
ये भी पढ़े: Sachin Tendulkar ने वाराणसी पहुंचकर काशी-विश्वनाथ में की पूजा-अर्चना, ये दिग्गज खिलाड़ी भी रहे मौजूद
इस मैच में जहां एक तरफ Team India सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी, तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को डिफेंड करती नजर आएगी। ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। तो आइए इससे पहले जान लेते हैं कि Head-To-Head मुकाबले में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है।
Head-To-Head बैटल में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
आपको बता दें कि Team India और Australia के बीच अबतक 147 मैच खेले गए हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 82 मैच जीते हैं, जबकि टीम इंडिया ने 55 मुकाबले में जीत दर्ज की है।इसके अलावा 10 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है। हालांकि खास बात यह है कि दोनों टीमों के बीच अब तक कोई भी वनडे टाई नहीं रहा। ऐसे में जाहिर सी बात है कि कल इंदौर में होने वाला ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है।
ये भी पढ़े: ICC Ranking में टॉप पर पहुंची Team India, ऑस्ट्रेलिया को हराकर हासिल किया ये मुकाम
3 साल से होम ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं जीती है Team India
दरअसल, टीम इंडिया के पास कल के मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 3 साल पुराना दाग मिटाने का अच्छा मौका है। बता दें कि भारतीय टीम ने अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 साल से कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है। इससे पहले भारतीय टीम को 2019-20, 2020-21 और 2022-23 में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार टीम इंडिया के पास अपना ये दाग मिटाने का बहुत ही सुनहरा मौका है।