पाकिस्तान की हार के बाद अंपायर के एक फैसले को लेकर पोस्ट करने के सिलसिले में Team India के पूर्व स्पिन गेंदबाज Harbhajan Singh को जमकर ट्रोल किया जा रहा था। अभी वो मामला ठंडा भी नहीं हुआ था, कि स्टार स्पिनर ने एक बार फिर ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसपर एक बार फिर बवाल मच गया है। खास बात तो यह है कि हरभजन का ये पोस्ट उनके पिछले पोस्ट से ही जुड़ा हुआ है।
बता दें कि हरभजन ने जब अपना पहला पोस्ट किया था, तभी उनके कमेंट सेक्शन में किसी यूजर ने नासिर हुसैन का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो Virat Kohli के एक विकेट के दौरान अंपायर कॉल और रिव्यू के फैसले को लेकर चर्चा कर रहे थे। उनके इसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए भज्जी ने एक विवादित बयान दे दिया है, जिसपर बवाल मचना तय है।
Paid to speak for tech to show tech is right .he is suggesting tech is right @imVkohli isn’t Coz tech must have paid the broadcaster to show how important is tech .. Ok if the tech is right go with tech y do u need umpires to stick to the their own decisions ? Utterly nonsense… https://t.co/7Ai0FaqY8F
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 27, 2023
Harbhajan Singh के पोस्ट ने फिर मचाया बवाल
बता दें कि नासिर हुसैन के इस वीडियो को रिपोस्ट करते हुए उसके जवाब में लिखा है कि, “तकनीक को सही दिखाने के लिए और तकनीक के पक्ष में बोलने के लिए उन्हें पैसा दिया जाता है। वह सुझाव दे रहे है कि तकनीक सही है और विराट कोहली गलत है। क्योंकि टेक ने ब्रॉडकास्टर को यह दिखाने के लिए पैसे दिए हैं कि तकनीक कितनी महत्वपूर्ण है.. ठीक है अगर तकनीक सही है तो तकनीक के साथ जाएं, क्या आपको अंपायरों को अपने निर्णयों पर टिके रहने की ज़रूरत है? बिल्कुल बकवास .. टेक या अंपायर दोनों में से किसी एक का उपयोग करें .. उन लोगों को मूर्ख मत बनाओ जो इस खेल को आँख बंद करके पसंद करते हैं।”
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि अंपायर के फैसले को लेकर ये विवाद विराट कोहली के नॉट आउट फैसले से शुरू हुआ था और एक बार फिर पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले के दौरान शुरू बीते दिन शुरू हो गया, जब हारिस रऊफ के ओवर में तबरेज शम्सी बच गए।
इसका कारण ये रहा कि अपील के दौरान अंपायर ने नॉट आउट दिया और रिव्यू करने पर थर्ड अंपायर ने अंपायर के फैसले के साथ जाने का फैसला किया। ऐसे में शम्सी को नॉट आउट दिया गया और आखिरकार दक्षिण अफ्रीका ने उस मैच को जीत लिया। इसी पर हरभजन ने पाकिस्तान की हार के पीछे अंपायर्स कॉल को अंपायर के फैसले को कारण बताया था। अब यही विवाद आगे भी बढता जा रहा है।