भारत और पाकिस्तान के बीच में खेला जा सकता है टेस्ट मैच- भारत और पाकिस्तान के बीच के होने वाले मैच का इंतजार हर किसी को होता है। टी20 विश्वकप 2022 में दोनों टीमों के बीच में शानदार मुकाबला देखने को मिला।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए इससे जुडी एक और नई खबर सामने आई है। भारत और पाकिस्तान के बीच में टेस्ट मैच खेला जा सकता है। टी20 विश्वकप के दौरान खेले गए मैच को देखते हुए मेलबर्न क्रिकेट क्लब इन दोनों देश के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी कर सकता है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) का प्रबंधन देखने वाले एमसीसी और विक्टोरिया की सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी को लेकर हाल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से बातचीत की।
अक्टूबर में खेले गए टी 20 विश्व कप मैच की जबरदस्त सफलता को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच आयोजन करने में दिलचस्पी दिखाई है।
यह भी पढ़े- T20 World Cup 2023 के लिये भारत की महिला टीम का हुआ ऐलान,17 महीने बाद हुई वापसी इस दिग्गज की
इन दोनों देशों के बीच खेले गए इस मैच में 90 हजार से अधिक दर्शक मौजूद थे। फॉक्स ने एसईएन रेडियो से कहा की निश्चित तौर पर एमसीजी में लगातार तीन टेस्ट मैचों का आयोजन शानदार होगा।
उन्होंने कहा,‘‘ हमने इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की है. मैं जानता हूं कि (विक्टोरिया) सरकार ने भी ऐसा किया है. मैं जानता हूं कि व्यस्त कार्यक्रम के बीच यह बेहद कठिन है इसलिए मेरा मानना है कि संभवत: यह बहुत बड़ी चुनौती है.’’
यह भी पढ़े- दक्षिण अफ्रीका की हार से भारत को फायदा, लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का दाखिला…
उम्मीद है की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस बारे में आईसीसी से बात करता रहेगा और इस पर जोर देता रहेगा। जब आप दुनिया भर में कई स्टेडियम को खाली देखते है तो ऐसा लगता है की खचाखच वाला माहौल खेल के लिए बेहतर है।