IPL सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लिए एक मशहूर टूर्नामेंट बन गया है। दुनियाभर से क्रिकेटप्रेमी IPL के मैचों का लुफ्त उठाने के लिए भारत आते हैं। ऐसा ही कुछ IPL 2024 में भी देखने को मिल रहा है। अबतक इस टूर्नामेंट में कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सभी टीमें अपने बेस्ट प्रदर्शन कर रही हैं और हर मैच के साथ रोमांच का लेवल और हाई होता जा रहा है।
हालांकि इस बीच अब IPL 2024 को लेकर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, इस टूर्नामेंट पर भी सट्टेबाजी का खतरा मंडराने की खबर सामने आ रही है। द हिंदू के एक रिपोर्ट की मानें तो एंटी-करप्शन यूनिट ने IPL 2024 के दो मैचों से 2 सट्टेबाजों को पकड़ा है और उन्हें लोकल पुलिस के हवाले कर दिया है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों संदिग्धों ने जयपुर और मुंबई में हुए मुकाबले में सट्टा लगाया था।
सट्टेबाजों के खिलाफ BCCI का सख्त एक्शन
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों संदिग्ध सट्टेबाजों के खिलाफ जयपुर में FIR दर्ज की गई है। दोनों पर पहले जयपुर में और फिर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैचों पर सट्टा लगाने का आरोप है। वहीं मुंबई में पकड़े गए सट्टेबाज को लेकर माना जा रहा है कि उसे गलती से पकड़ लिया गया है, क्योंकि मरीन ड्राइव पुलिस के मुताबिक दोनों संदिग्धों के पास मौजूद इलेक्ट्रोनिक डिवाइस से कुछ भी ऐसा नहीं मिला है, जिससे उन पर शक किया जा सके।
ऐसे में फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि दोनों ने आईपीएल 2024 के मैचों पर स्ट्टा लगाया था या नहीं। हालांकि रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दोनों की गिरफ्तारी CCTV और लाइव TV फुटेज के आधार पर की गई है, जिसकी जांच खुद एंटी-करप्शन यूनिट ने की है। ऐसे में इस मामले में और कोई अपडेट आने का अभी इंतजार किया जा रहा है।
सट्टेबाजों को IPL से दूर रखना है – BCCI
बता दें कि IPL मैचों के दौरान सट्टेबाजी को लेकर BCCI काफी सख्त है। BCCI का कहना है कि IPL को सट्टेबाजों से दूर रखने के लिए एंटी-करप्शन यूनिट लगातार अपना बेस्ट दे रही है। इसमें उसे BCCI की मशीनरी से भी मदद मिल रही है।