“ट्रॉफी को अपने सिर पर रखना चाहिए ना कि पैरों तले”, विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने को लेकर मार्श पर भड़के Mohammed Shami

Pranjal Srivastava
Published On:
Mohammed Shami

विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया था। इस मैच में जहां करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया था, तो वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीम के खिलाड़ियों पर जीत का नशा कुछ ऐसा छाया था कि उन्होंने विश्व कप ट्रॉफी का अपमान कर दिया।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं कंगारू टीम के स्टार ऑलराउंडर Mitchell Marsh की, जिन्होंने मैच जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में विश्व कप ट्रॉफी के ऊपर पैर रखकर तस्वीरें खिंचवाई थीं। उनकी इस हरकत पर कई दिग्गजों ने उनकी आलोचना की थी। वहीं अब इस मामले पर भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज Mohammed Shami ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और मार्श को लताड़ लगाई है।

Mohammed Shami ने भी की मार्श की हरकत की आलोचना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Mohammed Shami ने विश्व कप 2023 में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने सभी मैच खेले भी नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद शमी इस टूर्नामेंट के दूसरे हाईएस्ट विकेट टेकर गेंदबाज रहे। हालांकि इसके बावजूद वो फाइनल में टीम इंडिया को जीत ना दिला सके। ऐसे में अब जब उनसे मिशेल मार्श की ट्रॉफी पर पैर रखने वाली हरकत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपने अंदाज में मार्श की क्लास लगा दी।

दरअसल, शमी ने कहा कि, जिस ट्रॉफी को जीतने के लिए दुनिया की सभी टीमें एक दूसरे से लड़ा करती है, उस ट्रॉफी को अपने पैरों के नीचे रखना अच्छा नहीं है। शमी ने अपनी बातचीत के दौरान आगे कहा कि, इस ट्रॉफी को पूरी दुनिया अपने सिर पर उठाना चाहती हैं, न कि अपने पैरों तले रखना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मार्श की ये तस्वीर देखकर उन्हें दुख हुआ है।

Urvashi Rautela ने भी लगाई थी मार्श की क्लास

आपको बता दें कि मिचेल मार्श की इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बॉलीवुड की हसीन अदाकार Urvashi Rautela ने भी मार्श की इस हरकत की आलोचना की थी। उर्वशी ने कहा था कि, वर्ल्ड कप ट्रॉफी के प्रति कुछ सम्मान दिखाओ। सिर्फ कूल दिखने के लिए अपने पैर इसके ऊपर रख देना, ये सही नहीं है। इसके साथ ही अन्य कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी मार्श की इस हरकत पर उनकी आलोचना की थी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On