“युवा विकेटकीपर ने…”, CSK की जीत के बाद कप्तान गायकवाड़ ने लिए धोनी के मजे, कुछ इस तरह की MSD के तूफानी पारी की तारीफ

Pranjal Srivastava
Published On:
CSK

बीते दिन रविवार को IPL 2024 के 29वें मैच में Mumbai Indians और Chennai Super Kings की भिड़ंत हुई, जिसमें CSK ने 20 रनों से MI को मात दे दी। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में चेन्नई की टीम मुंबई पलटन पर भारी पड़ी और निर्धारित 20 ओवर में लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई।

बता दें कि इस मुकाबले में चेन्नई की तरफ से कप्तान Ruturaj Gaikwad से लेकर Shivam Dubey तक ने तूफानी पारियां खेली। हालांकि अंत में इस मैच के और फैंस के दिलों के हीरो रहे MS Dhoni, जिन्होंने महज 4 गेंदों में ही 3 छक्के की मदद से 20 रन बनाए। धोनी की इस पारी ने सभी को उनका मुरीद बना दिया।

ऐसे में मैच जीतने के बाद जब गायकवाड़ से पूछा गया कि इस मुकाबले का सबसे महत्वपूर्ण पल कौन सा रहा, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में धोनी के मजे लिए। तो आइए जानते हैं कि आखिर ऋतुराज गायकवाड़ ने धोनी को लेकर क्या कहा –

CSK की जीत पर ऋतुराज गायकवाड़ ने क्या कहा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MI के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद गायकवाड़ ने मैच प्रेजेंटर से बात करते हुए कहा कि, “युवा विकेटकीपर (MS Dhoni) द्वारा निचले क्रम में 3 छक्के लगाने से काफी मदद मिली और मुझे लगता है कि यही अंतर था। इस तरह के मैदान पर शुरुआत करने के लिए आपको 10-15 अतिरिक्त रनों की जरूरत होती है। हम 215-220 के स्कोर की ओर देख रहे थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की। गेंदबाजी के लिहाज से हम अपने प्रदर्शन में आगे थे।”

वहीं इसके आगे गायकवाड़ ने मैन ऑफ द मैच गेंदबाज Matheesa Pathirana की तारीफ करते हुए कहा कि, “इस प्रकार के स्टेडियम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कौशल की आवश्यकता होती है। हमारे मलिंगा (माथीशा पथिराना) ने असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी की और यॉर्कर फेंके। तुषार और शार्दुल ने भी अच्छी गेंदबाजी की। हम हर किसी को अच्छे दिमाग में रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On