Pakistan Cricket में मच गई बड़ी खलबली, PCB चेयरमैन जका अशरफ ने दिया पद से इस्तीफा

Pranjal Srivastava
Published On:
Pakistan Cricket

पाकिस्तान क्रिकेट इन दिनों बड़े ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है। एक के बाद एक कई दिग्गजों के इस्तीफे से पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली तो मची ही थी। इस बीच अब कुछ ऐसा हो गया है, जिसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल ही मच गया है। दरअसल, PCB चेयरमैन Zaka Ashraf ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ये घटना बीते दिन शुक्रवार की शाम को हुई, जब जका अशरफ ने अचानक ही अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया।

बता दें कि फिलहाल सोशल मीडिया और पाकिस्तानी मीडिया के गलियारों में सिर्फ जका अशरफ के इस्तीफे की ही चर्चा गूंज रही है। बता दें कि इससे पहले भी लगातार कई दिग्गजों ने एक के बाद एक पद से इस्तीफा दे दिया था। गुरुवार को ही मिकी आर्थर समेत एनसीए के तीनों कोच ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं कुछ समय पहले ही PCB के चीफ सेलेक्टर के पद से इंजमाम उल हक ने भी इस्तीफा दे दिया था।

PCB चेयरमैन जका अशरफ ने दिया इस्तीफा

बता दें कि 19 जनवरी शुक्रवार की शाम को Pakistan Cricket Board के चेयरमैन जका अशरफ ने ऑफिशियली अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “मैंने हमेशा पाकिस्तान क्रिकेट के भले को सोचकर काम किया है। लेकिन अब इस तरह मेरे लिए काम करना संभव नहीं है। अब यह पीएम ककर पर निर्भर करेगा कि वह किसे मेरी जगह नॉमिनेट करते हैं।”

बता दें कि इसे लेकर अब पिछले एक साल में तीन पीसीबी चीफ बदल चुके हैं। क्सर यही कहा जाता है कि पाकिस्तान में जैसे ही पीएम बदलते हैं वैसे ही वहां के क्रिकेट बोर्ड में भी बदलाव हो जाता है। इसका उदारहण भी देखने को मिल जाता है। दरअसल, इमरान खान के कार्यकाल में रमीज राजा चीफ थे। वहीं इसके बाद नजम सेठी ने ये कार्यभार संभाला और उसके बाद हाल ही में 4 महीने पहले ही जका अशरफ ने ये पद संभालना शुरू किया था।

बता दें कि जानकारी के मुताबिक जका अशरफ को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के करीबी थे। हालांकि शहबाज शरीफ ने शाहबाज ने अक्टूबर 2023 में प्रधानंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद र्तमान में पाकिस्तान के पीएम अनवर उल हक ककर हैं। ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि शहबाज शरीफ के जाने के कारण ही अब जका अशरफ भी अपने पद से हट गए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On