पाकिस्तान क्रिकेट में एशिया कप 2023 के बाद से ही बदलाव का सिलसिला जारी है। हालांकि वनडे विश्व कप 2023 के बाद तो Pakistan Cricket में जैसे बदलाव का ट्रेंड ही छा गया हो। एक के बाद एक कई दिग्गजों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया और अबतक ये सिलसिला समाप्त नहीं हुआ है। अभी भी PCB में एक के बाद एक इस्तीफे देखने को मिल रहे हैं।
ऐसा ही कुछ बीते दिन यानी गुरुवार 18 जनवरी को हुआ, जब एक ही झटके में PCB के एक या 2 नहीं बल्कि तीन पद खाली हो गए। दरअसल, PCB से एक ही साथ 3 दिग्गजों ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मच गई है।
Mickey Arthur, Grant Bradburn, and Andrew Puttick have resigned from their positions at Pakistan's National Cricket Academy.
— ICC (@ICC) January 18, 2024
Details 👇https://t.co/N67xwmec5c
PCB से तीन दिग्गजों ने एक साथ तोड़ा नाता
बता दें कि PCB से जिन तीन दिग्गजों ने एक साथ इस्तीफा दिया है उनके नाम हैं – मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur), ग्रांड ब्रैडबर्न (Grant Bradburn) और एंड्र्यू पुटिक (Andrew Puttick)। वनडे विश्व कप 2023 के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं। बता दें कि एंड्र्यू पुटिक को वनडे वर्ल्ड कप के बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा एनसीए में नए कोचिंग स्टाफ के रुप में नियुक्त किया गया था।
वहीं इसके अलावा आर्थर साल 2016 से 2019 तक पाकिस्तान के मुख्य कोच रहे। इसके बाद अप्रैल 2023 में उन्हें यरेक्टर ऑफ क्रिकेट बना दिया गया था। वहीं ब्राडबर्न साल 2018 से 2020 तक पाकिस्तान टीम के साथ बतौर फील्डिंग कोच नियुक्त थे। हालांकि साल 2023 में उन्हें हेड कोच भी बनाया गया था। वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद इन तीनों को नेशनल टीम से हटाकर एनसीए में जिम्मेदारी मिली थी।
पाकिस्तान टीम की मौजूद हालत बेहद खराब
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट में हो रहे लगातार बदलाव का असर पाकिस्तान टीम पर भी देखने को मिल रहा है। पहले एशिया कप से बाहर, फिर वनडे वर्ल्ड कप में भी खराब प्रदर्शन और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में भी पाकिस्तान टीम 4-0 से पीछे है।