IPL 2023: ये 3 टीमें पहुंची IPL 2023 Playoffs में, अब फाइनल स्पॉट के लिए है लड़ाई, कौन मारेगा बाजी?

Ankit Singh
Published On:
IPL 2023

IPL 2023 अब काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है। टॉप 4 टीमों में से 3 का नाम साफ हो गया है, लेकिन आज यानी 21 मई को डबल हेडर मुकाबले में बाकी बची 3 टीमों में फाइनल स्पॉट के लिए लड़ाई होनी है। गौरतलब है कि बीते दिन Delhi Capitals को हराकर Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders को हराकर Lucknow Super Giants ने पहले ही टॉप 4 टीमों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

image 123

आज है इन 3 टीमों में टक्कर

आपको बता दें कि आज के डबल हेडर मुकाबले में Mumbai Indians, Royal Challengers Bangalore और Rajasthan Royals के बीच बचे हुए फाइनल स्पॉट के लिए लड़ाई होनी है। ऐसे में आज के दोनों ही मुकाबले काफी रोमांचक होने वाले हैं।

image 124

दरअसल, आईपीएल के पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट दिया था। इस बार इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर है। दोनों टीमों के 13-13 मैचों में 14-14 पॉइंट हैं। आखिरी मुकाबले दोनों को अपने घरेलू मैदान पर खेलना है।

image 125

RCB का रन रेट MI से है हाई

आपको बता दें कि Playoff की रेस में RCB के पहुंचने के ज्यादा उम्मीदें हैं, क्योंकि बेंगलुरू रन रेट के मामले में मुंबई से आगे है। ऐसे में अगर मुंबई आज हैदराबाद से जीत भी जाती है। इसके बावजूद भी उन्हें उम्मीद करना होगा कि बेंगलुरू आज के मैच में 10 रनों से ज्यादा से जीत हासिल नहीं करे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On