IPL 2023: ये हैं इस सीजन में Highest Strike Rate से खेलने वाले बल्लेबाज, टॉप 5 में नहीं है Shubman Gill का नाम

Ankit Singh
Published On:
IPL 2023

IPL 2023 को समाप्त होने में बस एक ही मैच की दूरी है। बीते दिन MI को 62 रनों से हराने के बाद Gujarat Titans इस साल IPL 2023 Final में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है और 28 मई यानी रविवार को GT और CSK को बीच इस सीजन का फाइनल मैच भी खेला जाएगा। इस सीजन में अब तक वैसे तो कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है, जिसमें कई अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि हम आपके लिए इस सीजन के 5 ऐसे बल्लेबाजों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने इस सीजन में Highest Strike Rate के साथ बल्लेबाजी की है।

20230527 225028

ये हैं इस सीजन के Highest Strike Rate से बल्लेबाजी करने वाले 5 खिलाड़ी

images 1 6

1.      ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)

IPL 2023 में Royal Challengers Bangalore की तरफ से खेलते हुए Glenn Maxwell ने 183.48 के Strike Rate के साथ बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में 400 रन स्कोर किया है।

images 1 11

2.      सुर्या कुमार यादव (Surya Kumar Yadav)

इस सीजन में Highest Strike Rate से बल्लेबाजी करने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर Mumbai Indians के दमदार बल्लेबाज Suya Kumar Yadav हैं, जिन्होंने इस सीजन के 16 मैचों में 181.13 के स्ट्राइक रेट से 605 रन स्कोर किए हैं, जिसमें उनका Highest Score 103 रनों का रहा है।

images 1 8

3.      हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen)

Sunrisers Hyderabad की तरफ से इस सीजन में खेलने वाले Heinrich Klaasen की कई पारियां काफी यादगार रही हैं। क्लासेन हमारे Highest Strike Rate से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने इस सीजन में 177.07 की स्ट्राइक रेट से 12 मैचों में कुल 448 रन बनाए हैं, जिसमें Highest Score 104 रनों का है।

images 1 9

4.      निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)

IPL 2023 में Lucknow Super Giants की तरफ से खेलने वाले Nicholas Pooran इस सीजन में Highest Strike Rate से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। पूरन ने इस सीजन में अपनी तूफानी बल्लेबाजी का नमूना दिखाते हुए 15 मैचों में 358 रन बनाए हैं, जिसमें Highest Score 62 रनों का है।

images 1 10

5.      तिलक वर्मा (Tilak Verma)

Mumbai Indians की तरफ से खेलने वाले युवा खिलाड़ी Tilak Verma हमारे Highest Strike Rate से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आखिरी और पांचवें नंबर पर हैं और उन्होंने इस सीजन में 164.11 की स्ट्राइक रेट से 11 मैचों में कुल 343 रन बनाए हैं, जिसमें Highest Score 84 रनों का है।

20230528 162341

28 मई को होगा फाइनल मुकाबला

आपको बता दें कि इस सीजन के फाइनल मुकाबले के लिए एक दोनों टीमें चुनी जा चुकी हैं और 28 मई को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में Gujarat Titans और Chennai Super Kings के बीच ये फाइनल मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है और दोनों ही टीमें इस सीजन के इस आखिरी पड़ाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On