T20 Blast: ये हैं टी 20 Blast में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, देखें लिस्ट

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPL 2023 भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन England में T20 Blast अभी भी जारी है, जिसमें हर रोज IPL जैसा ही धमाका देखने को मिल रहा है। पिछले सीजन की तरह ही T20 Blast के इस सीजन को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए T20 Blast के उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने इस Tournament में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/cy-premium/rashid-khan-shared-a-special-message-for-his-fans/

ये हैं T20 Blast में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

जेम्स विंस (James Vince)

इनिंग – 163, रन – 5054

ल्यूक राइट (Luke Wright)

इनिंग – 166, रन – 5026

जो डेनली (Joe Denly)

इनिंग – 182, रन – 4773

स्टिवन क्रॉफ्ट (Steven Croft)

इनिंग – 196, रन – 4553

एलेक्स हेल्स (Alex Hales)

इनिंग – 159, रन – 4489

desktop wallpaper sam curran by jitendra811 sam curran csk thumbnail

ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/viral/brother-bumrah-now-at-least-have-some-shame/

T20 Blast का हिस्सा बनें Sam Curran

आपको बता दें कि IPL 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद कई विदेशी क्रिकेटर अब T20 Blast का हिस्सा बन गए है, जिनमें आईपीएल के इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन भी शामिल हैं। Sam Curran इस बार IPL 2023 में Punjab Kings द्वारा 18 करोड़ में खरीदे गए थे, लेकिन ना तो वो गेदबाजी में कुछ खास कमाल कर पाए और ना ही इस सीजन में उनका बल्ला चल सका। ऐसे में अब वो T20 Blast का हिस्सा बन गए है। ऐसे में देखना होगा कि वहां पर उनका प्रदर्शन कैसा रहता है?

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On