IPL 2023: इस सीजन में इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, टॉप 5 में से नंबर 3 पर होगी सबकी नजर

Pranjal Srivastava
Published On:
IPL 2023

IPL 2023 का ये सीजन शुरुआत से लेकर अब तक रोमांच से भरा रहा है। इस सीजन के हर एक मैच ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है और हो भी क्यों ना, क्योंकि हर एक मैच में कई खिलाड़ियों ने छक्के और चौकों की बारिश जो की है। ऐसे में आज हम CRICKETYATRI के माध्यम में आपके लिए इस सीजन के टॉप 4 ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।

images 1 4

इन खिलाड़ियों ने इस सीजन में लगाए हैं Maximum Sixes

इस सीजन में अगर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो अब तक इस खिताब पर Royal Challenger Bangalore के कप्तान Faf Du Plessis ने अपना कब्जा जमा रखा है, वहीं उनके बाद इस लिस्ट में Shivam Dubey से लेकर Glenn Maxwell तक के नाम शामिल हैं।

20230528 000308

ये हैं इस सीजन में Maximum Sixes लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

1.      फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis)

इनिंग – 14,  छक्के – 36

2.      शिवम दुबे (Shivam Dubey)

इनिंग – 13,  छक्के – 33

3.      शुभमन गिल (Shubman Gill)

इनिंग – 16,  छक्के – 33

4.      ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)

इनिंग – 14,  छक्के – 31  

5.      ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

इनिंग – 14,  छक्के – 29

20230525 230305 4

Shubman Gill पर होगी सबकी नजर

आपको बता दें कि इन टॉप 5 बल्लेबाजों में से 3 की टीमें पहले ही इस सीजन से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन 2 बल्लेबाज ऐसे हैं, जो अभी भी इस रेस में बने हुए हैं और उनके सामने आने वाले आखिरी मैच में इन आंकड़ों को बदलने का मौका होगा। वहीं इस सीजन में Shubman Gill ने कई बार अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौकाया है। ऐसे में अब सबकी नजरें शुभमन गिल के बल्ले पर टिकी होंगी।

20230527 222257 1

MI के खिलाफ गिल ने लगाए 10 छक्के

गौरतलब है कि बीते मैच में शुभमन गिल ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 129 रनों की पारी खेली थी। हालांकि खास बात यह है कि इस पारी में गिल ने 7 चौके और 10 छक्के लगाए थे। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वहीं अब अगले मैच में भी गिल से ऐसी ही पारी खेलने की उम्मीद जताई जा रही है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On