T20 Blast: Essex के इस 34 वर्षीय गेंदबाज ने Sussex के बल्लेबाजों को अकेले ही पिलाया पानी, Hat-Trick के साथ टीम को दिलाई जीत

Ankit Singh
Published On:
T20 Blast

IPL 2023 के समाप्त होने के बाद अब लोगों की नजरें England में हो रहे T20 Blast पर टिकी हुई हैं। आईपीएल 2023 में तो Chennai Super Kings ने अपने नाम विजेता का खिताब कर लिया। ऐसे में अब लोग ये जानने के लिए बेताब है कि English T20 में इस साल कौन विजेता होगा? इस बीच Vitality Blast के आखिरी मैच में Sussex ने Essex को 23 रनों से मात दे दी और इस जीत के हीरो रहे 34 वर्षीय स्पिनर Simon Harmer।

ये भी पढ़े: T20 Blast: What A Catch…हवा में उड़कर फील्डर ने एक हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच, Watch Video!

83785925 1288766481318048 931113487787181701 n

Simon Harmer ने लिया Hat-Trick

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान Simon Harmer ने हैट्रिक चटकाकर लोगों को हैरान कर दिया। दरअसल, इस मैच का तीसरा ओवर ही Simon Harmer डालने आए और सबसे पहले उनका शिकार Tom Alsop बनें, जो क्रीज से बाहर निकलकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में प्वाइंट पर कैच आउट हो बैठे। वहीं अगली ही गेंद पर पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर Shadab Khan टीम की पारी संभालने आए, लेकिन पहली ही गेंद पर सिमोन ने उनकी पारी का भी खात्मा कर दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर Michael Vegus को LBW कर हार्मर ने हैट्रिक ले लिया।

ये भी पढ़े: T20 Blast: Chris Cooke ने महज 25 मिनट में मचाया तहलका, 7 छक्के-12 चौके की मदद से जड़ा अपने करियर का पहला शतक

बल्ले से भी दिखाया कमाल

आपको बता दें कि गेंदबाजी में  4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके। हालांकि सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए भी 17 गेंदों में 2 चौकों की  मदद से 21 रन जोड़े। वहीं मैच की बात करें तो Essex ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन स्कोर किए। इसके जवाब में अब की पारी महज 138 रनों पर ढेर हो गई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On