इधर World Cup 2023 के लिए दुनियाभर की सभी टीमें दमदार तैयारियों में जुटी हुई है और उधर दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद अभी इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes को वापसी के लिए मनाने की प्रक्रिया जारी ही थी कि इस बीच अब इंग्लिश टीम के एक और दिग्गज गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान करके उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। दरअसल, Steven Finn ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया है।
ये भी पढ़ें: पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
Steven Finn ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
आपको बता दें कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Steven Finn ने बीते दिनों 14 अगस्त को ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। फिन ने साल 2005 में मिडलसेक्स के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट भी खेला। वहीं 2011 में उन्हें वनडे टीम में भी शामिल किया गया थ। बता दें कि इसी साल फिन को घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद से ही वो वापसी नहीं कर पाए हैं और इस बीच अब उन्होंने संन्यास का ऐलान करके सभी को चौका दिया है।
ये भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 रनों की पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
Steven Finn का क्रिकेट करियर
दरअसल, स्टीवन फिन ने 36 टेस्ट मैचों में 125 विकेट हासिल किए है। खास बात यह है कि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान इंग्लैंड टीम को 3 बार एशेज विजेता बनाने में भी योगदान दिया है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने 69 मैचों में 102 विकेट लिए हैं। वहीं इंटनेशनल टी20 फॉर्मेट में फिन ने 21 मैचों में 27 विकेट हासिल किए हैं।
उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबकि आखिरी वनडे मुकाबला साल 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने इंग्लैंड टीम के साथ-साथ मिडिलसेक्स और ससेक्स के लिए भी कई मैच खेले हैं और जबरदस्त गेंदबाजी भी की है। हालांकि अब वो अपने शरीर और चोट से हार मान चुके हैं, इसलिए उन्होने खेल से संन्यास ले लिया है।