World Cup 2023 की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें भारत पहुंच चुकी हैं और वॉर्म अप मैचों के जरिए अपनी ताकत और खामियों का जायजा ले रही है। इस बीच पाकिस्तान टीम भी 7 सालों के बाद भारतीय जमीन पर इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने आई है।
वहीं इस बीच Pakistan के पूर्व क्रिकेटर Kamran Akmal ने विश्व कप 2023 से पहले अपनी ही टीम को वॉर्निंग दे दी है। दरअसल, कामरान अकमल ने दावा किया है कि पाकिस्तान अभी जिस मौजूदा हालत में है, वो सिर्फ टॉप-4 तक ही पहुंच सकती है। इसके साथ ही कामरान ने पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों की भी क्लास लगाई है।
Kamran Akmal ने पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजोें को दी चेतावनी
आपको बता दें कि कामरान अकमल ने हाल ही में Jio Cinema से बात करते हुए कहा है कि, ‘मुझे लगता है कि हमारी टीम की बैटिंग स्ट्रॉन्ग प्वॉइंट है। टॉप तीन बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर पर बाबर आजम की निगाहें टिकी होंगी, ऐसे में उनकी फॉर्म अहम होगी। मुझे लगता है कि पाकिस्तान की गेंदबाजी उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है। सिर्फ शाहीन अफरीदी ऐसे बॉलर हैं, जो नई बॉल से अच्छी बॉलिंग कर सकते हैं।’
कामरान ने आगे इस बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘हसन अली लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि वसीम जूनियर अपनी लय को जूझ रहे हैं। हमारे पास शादाब खान जैसा स्पिनर है, लेकिन वह बीच के ओवरों में विकेट नहीं निकाल रहे हैं। अगर पाक ने बॉलिंग में सुधार नहीं लाया, तो वह अच्छी टीमों के खिलाफ 350-375 रन लुटा देगा।’
मौजूदा समय में पाकिस्तान की गेंदबाजी कमजोर
आपको बता दें कि पाकिस्तान के युवा गेंदबाज Naseem Shah हाल ही में खेले गए Asia Cup 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वो विश्व कप तक भी अपनी चोट से रिकवर नहीं हो पाए और इस टूर्नामेंट में उन्हें जगह नहीं मिल पाई है। ऐसे में विश्व कप में पाकिस्तान टीम को उनकी कमी बहुत खलने वाली है।
World Cup 2023 के लिए Pakistan की टीम
World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की स्क्वाड
बाबर आजम (C), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।