Pakistan Cricket Board यानी PCB आए दिन अपने फैसलों को लेकर किसी ना किसी नए पचड़े में फंसा ही रहा है। बोर्ड पर वैसे ही मनमानी करने का आरोप लगता रहा है और ऐसा ही एक बार फिर हुआ है। दरअसल, PCB के एक फैसले को लेकर बवाल मच गया है और इस बार तो Ramiz Raza ने बदतमीजी की सारी हदें ही पार कर दी हैं। दरअसल, PCB के फैसले पर रजा कुछ यूं भड़कें हैं कि उन्होंने बोर्ड को जमकर गालियां दी हैं।
बता दें कि हाल ही में PCB ने कामरान अकमल, राव इफ्तिखार अंजुम और सलमान बट को नव नियुक्त मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज के सलाहकार सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। इस फैैसले के अमल में आने के बाद से ही बोर्ड की जमकर आलोचना की जा रही है। दरअसल, बोर्ड के इस फैसले से कई लोग नाखुश हैं, जिसमें एक नाम पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष Ramiz Raza का भी है।
PCB के फैसले पर आग बबूला हुए Ramiz Raza
आपकी जानकारी के लिए बता देें कि हाल ही में पीसीबी ने एक जानकारी साझा करते हुए बताया था कि, ‘तीनों पूर्व क्रिकेटरों (अकमल, अंजुम और बट) ने तत्काल प्रभाव से चयन पैनल में अपनी जिम्मेदारियां संभाल ली हैं। मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज के सलाहकार सदस्यों के रूप में उनका पहला कार्यभार न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी। यह सीरीज ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद नए साल में 12 जनवरी से शुरू होगी।’
बोर्ड का ये फैसला सुन रमीज रजा आग बबूला हो उठे और क्रिकबज से इस मामले पर बातचीत के दौरान उन्होंने बोर्ड की जमकर क्लास लगाई। रजा ने कहा कि, ‘ऐसी चयन समिति का होना पागलपन है, जिसमें एक ऐसा सदस्य शामिल है जिसके फैसले को पुत्रवत स्नेह जैसा कहा जा सकता है और दूसरा जो मैच फिक्सिंग के लिए जेल की सजा काट चूका है।’
हमेशा से दागी खिलाड़ियों के खिलाफ रहे हैं Ramiz Raza
बता दें कि रमीज रजा हमेशा से ही दागी खिलाड़ियों के खिलाफ रहे हैं। वो आए दिन दागी खिलाड़ियों की क्लास लगाते नजर आते हैं। इससे पहले जब मोहम्मद आमिर को तब भी उन्होंने बोर्ड को फटकार लगाई थी। आमिर की वापसी पर रजा ने कहा था कि, ‘अगर आप मुझसे पूछते हैं तो मैं कहूंगा उन्हें अपनी किराए की दुकान खोलनी चाहिए। मेरे हिसाब से बड़े खिलाड़ियों को अगर आप रियायत देते हो तो पाकिस्तान क्रिकेट को केवल नुकसान होता है।’