World Cup 2023 से पहले Team India के इस दिग्गज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान! कहा – “मेरा आखिरी विश्व कप हो सकता है”

Ankit Singh
Published On:
Team India

भारत की मेजबानी में World Cup 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है, जिसके लिए सभी टीमें भी भारत पहुंच चुकी हैं। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए Team India ने भी अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें Axar Patel की जगह R Ashwin के रूप में एक बड़ा बदलाव किया गया है।

कुछ दिनों पहले तक Ravichandran Ashwin के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब ये उनका खेलना तय हो गया है, जिससे उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि विश्व कप से पहले ही उनके एक चौकाने वाले बयान ने खलबली मचा दी है। दरअसल, अश्विन नेे एक इंटरव्यू के दौरान कह दिया है कि ये उनका आखिरी विश्व कप होने वाला है।

R Ashwin ने किया संन्यास का ऐलान!

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए आर अश्विन ने अपने जीवन को एक बड़ा आश्चर्यजनकर संघर्ष बताया है। उन्होंने कहा कि – मेरा जीवन आश्चर्य से भरा है। ईमानदारी से कहूं तो कभी सोचा नहीं था कि जिंदगी इस मोड़ पर आ जाएगी। परिस्थितियों ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि मैं आज यहां हूं।

वहीं इसके आगे उन्होंने कहा कि – टीम प्रबंधन ने मुझपर भरोसा दिखाया है। इन टूर्नामेंटों में दबाव से निपटना ही मेरे लिए सबसे ऊपर है और इसके बाद यही तय करेगा कि ये टूर्नामेंट मेरे लिए कैसा होने वाला है। एक अच्छी जगह पर रहना, इस टूर्नामेंट का आनंद लेना मुझे अच्छी स्थिति में रखेगा।

इसके बाद ही अश्विन ने चौकाने वाला बयान देते हुए कह दिया कि – यह भारत के लिए मेरा आखिरी विश्व कप हो सकता है, इसलिए टूर्नामेंट का आनंद लेना मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

T20 World Cup में R Ashwin का सेलेक्शन मुश्किल

आपको बता दें कि अगले साल टी-20 विश्व कप होने वाला है, लेकिन अश्विन ने काफी लंबे समय से भारत के लिए विश्व कप नहीं खेला है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि टी-20 विश्व कप में उन्हें मौका नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि World Cup 2023 के स्क्वाड में भी शुरुआत में अश्विन को सेलेक्ट नहीं किया गया था, बल्कि Axar Patel टीम प्रबंधन की पहली च्वाइस थे।

टीम प्रबंधन के इस फैसले के बाद अश्विन का वर्ल्ड कप की टीम में सेलेक्शन नहीं होना बड़ा सवाल बना हुआ था। फैंस मांग कर रहे थे कि अश्विन को टीम में मौका मिलना चाहिए। हालांकि अचानक ही किस्मत ने ऐसी बाजी पलटी की अक्षर पटेल अपनी चोट से उबर नहीं पाए और उनकी जगह अश्विन को मौका मिल गया। टीम में अश्विन के सेलेक्शन के बाद उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। हालांकि उनके इस चौकाने वाले बयान ने एक बार फिर फैंस को मायूस कर दिया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On