नोएडा की गली से निकलकर अब इस खिलाड़ी का चयन टी20 के लिए टीम इंडिया में होने जा रहा है…

Published On:
This player is going to be selected in Team India for T20

इस खिलाड़ी का चयन टी20 के लिए टीम इंडिया में होने जा रहा है- मेरठ से सटे मवाना के सीना गांव निवासी शिवम मावी ने गली मोहल्ले के क्रिकेट से निकलकर भारतीय टीम तक का सफर तय किया है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें 16 सदस्य टीम में चुना गया है।

गांव से लेकर नोएडा तक जीत का जश्न देखने को मिल रहा है। शिवम को आईपीएल और रणजी में अच्छा प्रदर्शन करने पर इनाम मिला है। शिवम की उम्र मात्र 7 साल थी जब वे नोएडा शिफ्ट हुए थे। इनके पिता ने बताया की अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए वे नोएडा शिफ्ट हुए थे।

उनका मन शिवम को डॉक्टर और इंजीनियर बनाने का था, नोएडा में गली में क्रिकेट खेलते हुए पड़ोसियों ने उसकी प्रतिभा को पहचाना। लोगों के कहने पर 10 वर्ष की उम्र में उसका दाखिला कार्ल हूपर एकेडमी में कोच फूलचंद शर्मा के पास कराया।

गेंदबाजी में दिलचस्पी रखते हुए शिवम ने अंडर-14 और अंडर-16 से क्रिकेट से की शुरुवात की। शिवम के दो भाई बहन भी है और बड़ी बहन शालू एमए के बाद बीएड कर रही है। 

शिवम बीबीए के बाद एमबीए कर रहे है और माँ ग्रहणी है। इनकी प्राइमरी स्तर की शिक्षा गांव सीना में हुई थी। टी 20 में चयन होने के बाद पुरे गांव में जश्न मनाया जा रहा है। 

शिवम के लिए पिछले चार साल स्वर्णिम रहे हैं। 2018 अंडर-19 वर्ल्डकप के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया, जो एक बड़ी उपलब्धि रही। रणजी और आईपीएल में जगह बनाने में कामयाब हुए। आईपीएल में 2018 से 2021 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेले और शानदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़े- Ramiz Raja on Team India: रमीज राजा का भारत पर उटपटांग बयान, बोले- ‘पाकिस्तान आगे निकल गया यह भारत से बर्दाश्त नहीं हुआ’

इस खिलाड़ी को गुजरात टाइटियन ने 6 करोड़ रूपये में ख़रीदा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए टीम में क्वाड्रेंगुलर सीरीज खेले, विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश में खेले। एक बार हैट्रिक और एक बार पांच विकेट चटके। 

लोगो का कहना है की टी20 के लिए इंडिया टीम में उनका चयन होना यह एक बहुत बड़ी बात है। एक युवा जोकि नोएडा की गली से निकलकर भारतीय टीम का हिस्सा बनने जा रहा है।   

यह भी पढ़े- खतरनाक बाउंसर नहीं झेल पाया ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज बल्लेबाज, गेंद लगते ही बल्ला छूटा गया, WATCH VIDEO!

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment