Team India की तैयारियां आने वाले World Cup 2023 के लिए लगभग पूरी नजर आ रही हैं। इस मेगा टूर्नामेंट से पहले ही पहले Asia Cup 2023 और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं। ऐसे में अब भारतीय टीम के खतरनाक फॉर्म को देखते हुए England के पूर्व खिलाड़ी Michael Vaughan के भी होश उड़ गए हैं और उन्होंने विश्व कप में हिस्सा लेने वाली बाकी टीमों को एक महत्वपूर्ण सलाह दे दी है।
Michael Vaughan ने किया बड़ा दावा
Team India को हालिया फॉर्म को देखते हुए माइकल वॉन ने दावा कर दिया है कि जो टीम अभी भारत को हरा देगी वो विश्व कप जीत जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बाकी टीमों को भारत को हराने के लिए एक महत्वपूर्ण फॉर्मूला बता दिया है।
बता दें कि माइकल वॉन ने कहा कि – “यह मेरे लिए बिल्कुल स्पष्ट है… जो भी भारत को हराएगा, वह विश्व कप जीतेगा… भारतीय पिचों पर भारत की बल्लेबाजी की लाइन शानदार है, साथ ही उनके पास के सभी विकल्प शामिल हैं।” यह स्थायी रूप से वैध है जो उन्हें रोक सकता है।”
ये भी पढ़े: Team India ने 12 साल बाद इंदौर में दोहराया इतिहास, रनों की बरसात कर बना डाला ये खास रिकॉर्ड
Team India ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से रौंदा
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने 50 ओवर में 399 रन बनाए, जिसके जवाब में 400 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया की किस्मत खराब रही। मैच के बीच दूसरी पारी में बारिश के कारण DLS नियम लागू किया गया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन बनाने का टारगेट मिला।
ये भी पढ़े: R Ashwin के सामने सीधे हाथ से बल्लेबाजी करने गए David Warner, हो गई चूक और विकेट गंवा बैठे, Watch Video!
ऐसे में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम 28.2 ओवर में महड 217 रनों पर ही ढेर हो गई। इस दौरान जहां Shubman Gill ने जहां 94 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए, तो वहीं Shreyas Iyer ने 90 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 105 रनों की पारी खेली।
वहीं गेंदबाजों में Ravichandran Ashwin और Ravindra Jadeja ने 3-3 विकेट झटके। इसके अलावा Prasidh Krishna ने 2 जबकि Mohammed Shami ने 1 विकेट अपने नाम किया।