डेब्यू मैच में ही Tilak Verma ने मचाया तहलका, दिग्गज भी बोले- शुरुआत हो तो ऐसी

Pranjal Srivastava
Published On:
Tilak Verma

वेस्टइंडीज दौरा भारतीय टीम के कुछ नए चेहरों के लिए बेहद ही खास रहा। इस दौरे से KS Bharat, Mukesh Kumar जैसे खिलाड़ियों ने अपने करियर की शुरुआत की। इस दौरान मुकेश कुमार ने भारतीय टीम के लिए 20 जुलाई को अपना डेब्यू टेस्ट, 27 जुलाई को डेब्यू वनडे जबकि 3 अगस्त को डेब्यू टी20 मैच खेला।
वहीं इस मैच में एक और खिलाड़ी ने अपने टी20 करियर की शुरुआत की और वो हैं- तिलक वर्मा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी20 मैच के जरिए भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले आईपीएल के स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा ने पहले ही मैच में अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया।

gftdsreftg

ये भी पढ़ें: प्यार की नई परिभाषा लिखती हैं कोहली-अनुष्का की ये 10 रोमांटिक तस्वीरें

डेब्यू मैच में Tilak Verma का धमाका
आपको बता दें कि बीते दिन वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन जहां एक तरफ भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी कैरेबियाई गेंदबाजों के सामने पस्त हो गए, तो वहीं तिलक वर्मा ने अपने डेब्यू मैच में 22 गेंदों में 177.27 की स्ट्राइक रेट से 39 रनों की शानदार पारी खेल डाली। गौरतलब है कि तिलक वर्मा ने IPL 2023 में Mumbai Indians की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। वहीं अब अपने डेब्यू मैच में भी तिलक वर्मा ठीक वैसा ही कारनामा करते नजर आए।

defrdsewfr

ये भी पढ़ें:टेस्ट में सबसे ज्यादा तिहरा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने वाले बल्लेबाज

मैच का हाल
मैच की बात करें अगर तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर की समाप्ति तक 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। इस दौरान Nicholas Pooran ने 41 जबकि Rovmen Powell ने 48 रनों की पारी खेली। वहीं इसके जवाब में 150 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 145 रन ही बना पाई। इसमें Tilak Verma की 39 रनों की पारी भी शामिल रही। हालांकि इसके बावजूद भी भारत को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On