WPL 2023: आज Smriti Mandhana और Harmanpreet Kaur की टीम होगी आमने-सामने, जानें किसका पलड़ा भारी, यहाँ देखे Live Match

Published On:
आज Smriti Mandhana और Harmanpreet Kaur की टीम होगी आमने-सामने

आज Smriti Mandhana और Harmanpreet Kaur की टीम होगी आमने-सामने- महिला आईपीएल के दौरान मुंबई में हर दिन कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं।

सोमवार शाम को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से रात 9:30 बजे तक होगा। यह इवेंट मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा।

इस मैच का इंतजार मुंबई और बैंगलोर की टीमें काफी समय से कर रही हैं। इस मैच के दौरान भारत की हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की कप्तान होंगी।

साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी स्मृति मंधाना के हाथों में है। दो दिग्गज महिला खिलाड़ियों के बीच ये जंग देखने लायक होगी.

फॉर्म में चल रही Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रही है। 143 रनों ने इतिहास रचते हुए अपने पहले मैच में टीम को विपक्ष से अलग कर दिया। अगर टीम आरसीबी के खिलाफ भी ऐसा कर पाती है तो यह बहुत अच्छा होगा।’

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को जहां दिल्ली के खिलाफ अपने पहले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था, वहीं इस बार वह वापसी करना चाहेगी।

कब और कैसे लाइव देखें मैच

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले इस मैच को आप अपने मोबाइल डिवाइस पर जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। टीवी पर खेल देखने के विपरीत, जहां आपकी पहुंच 18 चैनलों तक है।

मुंबई इंडियंस महिला टीम: यास्तिका भाटिया (WK), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (C), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक, हीथर ग्राहम, क्लो ट्राइटन, सोनम यादव, नीलम बिष्ट, प्रियंका बाला, धारा गुर्जर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम: स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, दिशा कासत, ऋचा घोष (w), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, आशा शोभना, मेगन शुट्ट, प्रीति बोस, रेणुका ठाकुर सिंह, डेन वैन नीकेर्क, इंद्राणी रॉय, एरिन बर्न्स, पूनम खेमनार, सहाना पवार, श्रेयंका पाटिल, कोमल जंजाद

यह भी पढ़ें- WPL 2023: MS Dhoni की तरह बनना चाहती है ये खिलाड़ी, बल्ले पर लिख रखा है धोनी का नाम

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On