T20 Blast: दर्शकों की भीड़ में बैठे शख्स ने पकड़ा Tom Hartley का शानदार कैच, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
What A Catch!

IPL 2023 भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन England में खेले जा रहे English T20 Blast का शानदार शो अभी भी जारी है। इस टूर्नामेंट में भी आईपीएल की तरह ही कई टीमों ने हिस्सा लिया है और हर बीतते मैच के साथ इस टूर्नामेंट का रोमांच और भी बढ़ता जा रहा है। इस दौरान हाल ही में एक मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो चर्चा का विषय बन गया।

T20 Blast में भीड़ में बैठे दर्शक ने लपका शानदार कैच

आपको बता दें कि हाल ही T20 Blast के मैच के दौरान एक शानदार कैच देखने को मिला। दरअसल, Lancashire के मैच के दौरान टॉम हारले बैटिंग कर रहे थे। इस मैच में जैसे ही गेंदबाज में उनकी तरफ गेंद फेंकी, Hartley ने बॉल को हवा में उड़ा कर मारा, जो मैदान में सभी फिल्डर्स को पार करते हुए सीधे बाउंड्री के पार पहुंची। हालांकि बाउंड्री के पार भी उनका ये कैच पकड़ लिया गया।

ये भी पढ़े: Ambati Rayudu ने लिया क्रिकेट से सन्यास, IPL 2023 Trophy के साथ CSK ने दिया Retirement का तोहफा

आपको जानकर हैरानी होगी की टॉम का कैच पकड़ने वाला कोई विपक्षी टीम का खिलाड़ी नहीं बल्कि दर्शकों की भीड़ में बैठा एक शख्स था। जैसे ही Tom Hartley के द्वारा बाउंड्री के बाहर भेजी गई ये गेंद नीचे गिरने वाली थी, तभी इस शख्स ने बेहतरीन स्टाइल से इस कैच को लपक लिया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो शख्स अपनी सीट से उठकर शानदार कैच लपकते देखा जा सकता है।

Jos Buttler

ये भी पढें: IPL 2023: 2 साल तक नहीं मिला कोई खरीदार, इस सीजन में शानदार वापसी कर Mohit Sharma बनें दूसरे सबसे सफल गेंदबाज

Jos Buttler का नहीं चला जादू

गौरतलब है कि IPL में Rajasthan Royals की तरफ से धूम मचाने वाले बल्लेबाजी Jos Buttler भी बीते दिन Lancashire की तरफ से T20 Blast में अपना जलवा दिखाने आए, लेकिन इस दौरान उनका बल्ला खामोश रह गया और दूसरे ही ओवर में वो आउट होकर पवेलियन लौट गए।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On