7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा ICC World Test Championship 2023 के फाइनल मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी है और भारत को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में जहां एक तरफ भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 से पहले England के नेट्स में पसीना बहाते नजर आए Rohit Sharma
ये हैं WTC 2021-23 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम England के दिग्गज बल्लेबाज Joe Root का आता है, जिन्होंने 53.19 की औसत के कुल 1915 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Usman Khawaja का नाम आता है, जिन्होंने 64.84 की शानदार औसत से कुल 1621 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Marnus Labuschagne हैं, जिन्होंने 52.53 की औसत से कुल 1576 रन बनाए हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर पाकिस्तानी बल्लेबाज Babar Azam का नाम आता है, जिन्होंने 61.08 की औसत से कुल 1527 रन जोड़े हैं। वहीं इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Steve Smith जिन्होंने इस लीग में 52.11 की औसत से 1407 रन बनाए हैं।
जो रूट (Joe Root)
औसत – 53.19, रन – 1915,
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja)
औसत – 64.84, रन – 1621
मार्नस लेबुशान (Marnus Labuschagne)
औसत – 52.53, रन – 1576
बाबर आजम (Babar Azam)
औसत – 61.08, रन – 1527
स्टीव स्मिथ (Steve Smith)
औसत – 52.11, रन – 1407