Kapil Dev के किडनैपिंग वीडियो का सच आया सामने, Gautam Gambhir ने उठाया सच से पर्दा, Watch Video!

Ankit Singh
Updated On:
Kapil Dev

Team India के पूर्व खिलाड़ी Gautam Gambhir ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसने बवाल मचा दिया था। दरअसल, उस वीडियो में 2 लोग भारतीय टीम के विश्व विजेता कप्तान Kapil Dev को हाथ और मुंह बांधकर एक घर के अंदर धक्का देते हुए लेकर जाते नजर आ रहे थे। इस वीडियो के सामने आते ही हर तरफ खबरें छा गई थीं कि कपिल देव का किडनैप कर लिया गया है।

ये भी पढ़े: Virat Kohli बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी, Cristiano Ronaldo और Messi को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंचे King Kohli

इसके बाद तो पूर्व क्रिकेटर के फैंस भी उनके सलामती की दुआएं मांगने लगे थे। हालांकि वहीं कुछ लोग इस वीडियो को लेकर गंभीर की आलोचना भी करने लगे थे और दावा कर रहे थे कि ये वीडियो फेक है और एक विज्ञापन का हिस्सा है। ऐसे में अब Gautam Gambhir ने खुद ही एक और वीडियो जारी करते हुए किडनैपिंग वीडियो के सच से पर्दा उठा दिया है।

Gautam Gambhir ने उठाया Kapil Dev के किडनैपिंग वीडियो के सच से पर्दा

आपको बता दें कि अपनी पिछली वीडियो से बवाल मचाने के बाद अब Gautam Gambhir ने एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने Kapil Dev के किडनैपिंग वीडियो के सच से पर्दा हटा दिया है। दरअसल, गंभीर के इस नए वीडियो से साफ हो गया है कि यह वीडियो अगले महीने शुरू हो रहे World Cup 2023 के प्रोमो शूट का एक हिस्सा है।

ये भी पढ़े: 16 साल पहले आज ही के दिन Team India ने जीता था T20 World Cup, IND vs PAK मैच के आखिरी ओवर के रोमांच ने रोक दी थी सबकी सांसें

गंभीर ने इस नए वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, “कपिल पाजी वेल प्लेड! एक्टिंग का World Cup भी आप ही जीतोगे! अब हमेशा याद रहेगा कि ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल पर फ्री देखा जा सकेगा।” साथ ही वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस कपिल देव को छुड़ाने की मांग करती है, जबकि अंदर लोग कपिल देव को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते, वो सिर्फ इतनी मांग करते हैं कि विश्व कप के समय एक बार भी लाइट कट नहीं होगी।

बहरहाल इस वीडियो से इतना साफ हो गया है कि कपिल देव का किडनैपिंग वीडियो आने वाले विश्व कप के लिए महज एक प्रोमो शूट था, लोगों को ये याद दिलाने के लिए कि इस अब सभी लोग विश्व कप 2023 के मैच फ्री में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On