U-19 World Cup 2024: आज बांग्लादेश से होगा भारतीय टीम का सामना, जानें कैसा रहा है पुराना रिकॉर्ड

Ankit Singh
Published On:
U-19 World Cup 2024

शुक्रवार यानी 19 जनवरी से U-19 World Cup 2024 की शुरूआत हो चुकी है और इस मेगाटूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला आज यानी शनिवार 20 जनवरी को भारत और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला है। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे इस मेगाटूर्नामेंट में भारतीय टीम के अभियान की शुरूआत ही बांग्लादेश से होने वाली है। ऐसे में आज का ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है।

इस मेगाटूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई उदय सहारन कर रहे हैं, जो हर हाल में जीत के साथ ही अपने अभियान की शुरूआत करना चाहेंगे। हालांकि भारतीय टीम को बांग्लादेश को कम या कमजोर समझने की जरा भी गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ऐसी गलती पहले भी भारतीय टीम पर भारी पड़ चुकी है।

फाइनल में बांग्लादेश से हार चुकी है भारतीय टीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत कई बार देखी जा चुकी है। इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों टीमों की भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है, लेकिन विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि U-19 वर्ल्ड कप में पहले भी बांग्लादेश भारतीय टीम को हरा चुकी है।

दरअसल, साल 2020 अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत के सामने बांग्लादेश ही थी। सभी को यकीन था कि भारतीय टीम इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी। हालांकि बांग्लादेश ने फाइनल मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए भारतीय टीम को हरा दिया था। इस हार ने भारत का विश्व कप में पांचवी बार विश्व चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया था। यही वजह है कि बांग्लादेश को जरा भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है।

कहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला?

बता दें कि अंडर-19 विश्व कप 2024 में भारत और बांग्लादेश का मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है। इतना ही नहीं बल्कि इस मैच की स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार पर भी होगी, जहां आप फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। बता दें कि ये मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोहर 1:30 बजे से शुरू होगा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On