रणजी मैच में बवाल, “फैंस की बातो से भड़के सौरभ तिवारी बल्ला लेकर मारने दौड़े “, वायरल हुआ वीडियो

Kiran Yadav
Published On:
Uproar in Ranji match, "Saurabh Tiwari ran to kill with bat", video went viral

रणजी मैच में बवाल, “फैंस की बातो से भड़के सौरभ तिवारी बल्ला लेकर मारने दौड़े “, वायरल हुआ वीडियो : कभी धोनी की तरह लम्बे बाल और हमशक्ल के रूप में महशूर झारखण्ड के सौरभ तिवारी को 2010 आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलते हुए अलग पहचान मिली। उस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के चलते उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली मगर कुछ समय बाद वह गुमनाम हो गए।

सौरभ तिवारी इन दिनी झारखण्ड के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और हाल ही में एक घटना में उनका नाम उछला है और उनका एक वीडियो सामने आया हैं। उन्हें रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान एक क्रिकेट फैन से लड़ते हुए देखा गया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन खिलाड़ी से पूछ रहा है कि क्या वह आगे बल्लेबाजी करने जाएगा। यह खिलाड़ी थे सौरभ तिवारी।

फैन ने आदर से दो बार पूछा लेकिन सौरव तिवारी ने कोई जवाब नहीं दिया। फैन ने तीसरी बार बदतमीजी से पूछा, जिसके बाद तिवारी भड़क गए। दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

https://twitter.com/GemsOfCricket/status/1610598164679266308?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1610598164679266308%7Ctwgr%5Ee70e69a4a41017ddc80a02b767d3e4d05aff85b7%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Fruckus-in-ranji-match-saurabh-tiwari-fight-with-fan%2F123414%2F

ये भी पढ़े : शिवम मावी की धुआँधार बल्लेबाज़ी को देखकर कोच राहुल द्रविड़ ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

सौरभ तिवारी ने कहा, “मैच देखने आया है मैच देख, दादागिरी यही उतार देंगे।” इस पर फैन और भी भड़क जाता है और कहता है, ‘खेलने तो नहीं आता है।’ ऐसा लग रहा था कि तिवारी का गुस्सा काबू से बाहर हो गया और वह हाथ में बल्ला लेकर प्रशंसकों की ओर दौड़ पड़े।

आपको बता दे सौरभ तिवारी एक समय पर आईपीएल में उभरते हुए खिलाड़ी थे। उन्होंने साल 2008 से लेकर 2010 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे। 2010 के आईपीएल में मुंबई को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और 16 मैचों में 419 रन बनाए।

इस दौरान सौरभ ने तीन अर्धशतक भी लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 135 से भी ज़्यादा का था। सौरभ तिवारी 2021 आईपीएल में आखिरी बार मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। उसके बाद आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम ने उनपर बोली नहीं लगाई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment