भारतीय टीम का T20 World Cup 2024 में अबतक का सफर बेहद ही शानदार रहा है। टीम इंडिया ने अपने तीनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है और अब वो सुपर 8 में पहुंच चुके हैं। टीम इंडिया ने बीते दिन ही USA को हराकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई किया। इस मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
USA ने भारत को दिया था 111 रनों का लक्ष्य
बता दें कि USA vs IND मुकाबले में यूएसए को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसके तहत उनकी शुरूआत बेहद खराब रही। दरअसल, USA को पहले ही ओवर में 2 झटके लगे थे, जिसके बाद Steven Taylor ने 24 रनों की पारी के साथ टीम को संभाला। वहीं NR Kumar ने भी इस दौरान 27 रनों की पारी खेली। इसके अलावा USA का कोई बल्लेबाज 15 रनों के आंकड़े से पार नहीं जा सका।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाजों का अटैक जारी रहा। ऐसे में यूएसए की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। बता दें कि इस दौरान Arshdeep Singh ने अकेले ही 4 ओवर में महज 9 रन देकर 4 विकेट दर्ज किए। इसके अलावा Hardik Pandya ने 2 जबकि Axar Patel ने 1 विकेट हासिल किया।
7 विकेट से जीती टीम इंडिया
111 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत भी कुछ ज्यादा ठीक नहीं रही। सबसे पहले तो विराट कोहली शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गए। वहीं इसके बाद रोहित शर्मा भी महज 3 रन बनाकर चलते बने। ऋषभ पंत भी इस मुकाबले में सिर्फ 18 रन ही बना सकें।
हालांकि इसके बाद Suyakumar Yadav और Shivam Dubey ने मोर्चा संभाला। जहां सूर्या ने 49 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, तो वहीं शिवम दुबे ने भी 35 गेंदों पर 31 रन बनाए। ऐसे में टीम इंडिया ने 18.2 ओवर में महज 3 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सुपर-8 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया।