Viral Video: T10 फॉर्मेट में इस बल्लेबाज ने बना दिया ऑल टाइम वर्ल्ड रिकॉर्ड, 22 छक्के 14 चौके….महज 43 गेंद में जड़ दिए नाबाद 193 रन

Pranjal Srivastava
Published On:
Viral Video

वनडे और टेस्ट फॉर्मेट से ज्यादा लोग टी20 फॉर्मेट को पसंद करते हैं। शायद इसलिए क्योंकि यहां बल्लेबाजों का आक्रामक रुप देखने को मिलता है। हालांकि अब टी20 ही नहीं बल्कि T10 फॉर्मेट की शुरूआत भी हो चुकी है, जिसमें टी20 की तरह ही बल्लेबाजों का आक्रामक रुप देखने को मिलता है। फैंस इस फॉर्मेट को भी देखना काफी पसंद करते हैं।

एक समय तक खिलाड़ी सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही दोहरा शतक लगाने की सोच पाते थे। वहीं समय के साथ वनडे में भी दोहरा शतक लगाने का सिलसिला बढ़ता गया। वहीं टी20 में भी कई बल्लेबाज दोहरा शतक के करीब तक पहुंच चुके हैं। हालांकि क्या आप मान सकते हैं कि टी10 फॉर्मेट में कोई बल्लेबाज दोहरा शतक लगाने के करीब पहुंच गया हो। सुनने में असंभव जरुर लग रहा होगा, लेकिन ऐसा सच में हो गया है।

European Cricket League में दिखा बल्लेबाज का जलवा

आपकी जानकारी के लिए बता देें कि ये खास जलवा European Cricket League में देखने को मिला है। इस लीग में हाल ही में एक मुकाबला कैटलुन्या जगुआर और सोहल हॉस्पिटलटेट के बीच खेला गया। इस मुकाबले में जगुआर को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने महज 10 ओवर में ही 257 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया।

60 गेंद में 257 रन, सुनने में ही इतना अजीब लग रहा है। हालांकि ऐसा हुआ है और ये सब हो पाया जगुआर टीम के स्टार बल्लेबाज Hamza Saleem Dar के कारण, जिन्होंने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 193 रनों की पारी खेल दी।

43 गेंद…22 छक्के…14 चौके….193 रन

बता दें कि इस मुकाबले में Hamza Saleem Dar ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर छक्के-चौकों की बारिश कर दी। दरअसल, सलीम डार ने इस मुकाबले में 43 गेंदों का सामना किया और 193 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 22 छक्के और 14 चौके निकले। इस पारी के साथ अब सलीम टी10 फॉर्मेट में सबसे हाईएस्ट रन स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वो महज 7 रन से चूक गए, नहीं तो वो टी10 फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले बल्लेबाज बन सकते थे।

104 रनों पर ही ढेर हुई विपक्षी टीम

258 रनों का विशालकाय स्कोर वैसे ही विपक्षी टीम के लिए नामुमकिन सा लग रहा था और सलीम डार की पारी ने पहले से ही उनका मनोबल तोड़ दिया था। ऐसे में हालात ये रहे कि सोहल हॉस्पिटलटेट की पूरी टीम महज 104 रनों पर ही ढेर हो गई। ऐसे में कैटलुन्या जगुआर ने इस मैच को 153 रनों से जीत लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On