SA20: 6,6,6,6,6 Dewald Brevis ने मचा दिया कहर ,मैदान पर खड़े-खड़े जड़ दिए 5 तूफानी छक्के, देखें वीडियो

Published On:
SA20: 6,6,6,6,6 Dewald Brevis ने मचा दिया कहर

MI Cape Town vs Paarl Royals: साउथ अफ्रीका में खेले जा रही टी20 लीग की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है|मंगलवार को इस लीग में पहला मैच एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेला गया।इस धमाकेदारमैच को कैप टाउन ने 8 विकेट से जीत लिया| मैन ऑफ द मैच डेवाल्ड ब्रवीस रहे जिन्होने एक अहम पारी खेलकर 70 रन बनाय और सामने वाले टीम के पसीने छुड़ा दिये|

Credit: twitter

MI Cape Town vs Paarl Royals:मैच का हाल 

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पार्ल रॉयल्स की ओर से जोस बटलर ने 42 गेंदों का सामने करते हुए 51 रन बनाए और डेविड मिलर ने 42 रन का योगदान दिया| वहीं ऑयन मोर्गन सिर्फ 19 रन बनाकर आउट होगये| पारल रॉयल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाये|

इसे भी पढ़ें- Rohit Sharma: भारत-श्रीलंका मैच के बीच रोहित शर्मा को लगा झटका, रोहित के घर पर छाया मातम, साथ छोड़ गया उनका सबसे करीबी सदस्य, WATCH PHOTOS!

 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई केप टाउन टीम को ब्रेविस और रयान रिकेलटन ने शानदार शुरुआत दिलाई| दोनों ने 10.1 ओवर में 90 रन जोड़कर टीम की जीत की नींव रखी। जिसके बाद रयान आउट हो गए लेकिन ब्रेविस ने अकेले ही मैच को मुट्ठी में ले लिया और टीम को 27 गेंद शेष रहते ही जीता दिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment