कैरेबियाई जमीन पर Virat Kohli हासिल कर सकते हैं ये बड़ी उपलब्धि, बन सकते हैं सचिन तेंदुलकर के बाद ये कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी

Ankit Singh
Published On:
Virat Kohli

भारतीय टीम इन दिनों वेस्ट इंडीज में अपने आने वाले मुकाबले की तैयारियों में जुटी हुई है। दरअसल, भारत को वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट, वनडे और टी20 श्रृंखला खेलनी है, जिसकी शुरुआत आज यानी 12 जुलाई से पहले टेस्ट मैच के साथ होगी। यह मैच Windsor Park, Dominica में खेला जाएगा, जो शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा।  World Test Championship 2023-25 के तहत दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

HD wallpaper virat kohli ka running virat kohli ka running blue indian king kohli

ये भी पढ़े: Virat-Anushka: अनुष्का से पहली मुलाकात के समय घबरा गए थे King Kohli, फिल्मी अंदाज में हुई थी दोस्ती

Virat Kohli करेंगे अनोखा कारनामा

इसी के साथ सभी की नजरें भारतीय टीम के दमदार खिलाड़ी Virat Kohli पर भी टिकी हैं। भले ही वो आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में अपना कमाल ना दिखा पाए हो, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर सभी ने उनसे उम्मीदें लगा रखी हैं। इसी के साथ इस दौरान King Kohli के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का भी मौका है और अगर ऐसा होता है तो कोहली, सचिन तेंदुलकर के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

Sachin Tendulkar

ये भी पढ़े: Viral Video: ऐसा अंपायर देखा है, जो हर गेंद को देता है आउट, Watch Video!

पिता के बाद बेटे संग खेलने की उपलब्धि हासिल कर सकते हैं कोहली

आपको बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में Sachin Tendulkar इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले बाप और फिर बेटे संग मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया की फेमस बाप-बेटे की जोड़ी Geoff Marsh और Shaun Marsh के साथ मैच खेला है। हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर ऐसा ही कारनामा Virat Kohli भी कर सकते हैं।

Virat Kohli 1 2

दरअसल, King Kohli इससे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज Shivnarine Chanderpaul के साथ मैच खेल रखा है, जबकि अगर आज के मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से चंद्रपॉल के बेटे, Tagenarine Chanderpaul मैच खेलते हैं, तो सचिन के बाद विराट कोहली बाप-बेटे की जोड़ी संग मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On