Virat Kohli ने रचा इतिहास, बन गए आईपीएल के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज

Pranjal Srivastava
Published On:
Virat Kohli

IPL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में बीती रात बुधवार को Rajasthan Royals और Royal Challengers Bengaluru के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें RR ने RCB को 4 विकेटों से हराकर क्वालिफायर 2 में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं इस हार के साथ इस सीजन से बेंगलुरू का सफर समाप्त हो गया। इस मुकाबले में भले ही RCB की हार हुई हो, लेकिन Virat Kohli ने इस मुकाबले में इतिहास रच दिया।

दरअसल, इस मुकाबले में विराट ने महज 24 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्की की मदद से 33 रनों की पारी खेली। ऐसा करते हुए उन्होंने आईपीएल के इतिहास में 8000 रन पूरे करने का कारनामा कर दिखाया। इस मुकाबले में 29 रन पूरा करते ही विराट आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए।

IPL में सर्वाधिक रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज बने Virat Kohli

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में अबतक 252 मैचों में कुल 8,004 रन बनाए हैं। इसमें 8 शतक और 55 अर्धशतक भी शामिल हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 113 रनों का रहा है। बता दें कि विराट आईपीएल में इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही आईपीएल इतिहास में 8000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले भी वो पहले बल्लेबाज हैं।

आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है Shikhar Dhawan का, जिनके नाम कुल 6769 रन दर्ज हैं। हालांकि रनों के मामले में वो भी विराट से मीलों दूर हैं।

IPL के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

खिलाड़ीरन
विराट कोहली8000*रन
शिखर धवन6769 रन
रोहित शर्मा6628 रन
डेविड वॉर्नर6565 रन
सुरेश रैना5528 रन
टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On