Virat Kohli ने सूर्यकुमार को दी सलाह बताया फॉर्म ख़राब हो तो क्या करना चाहिए?

Virat Kohli ने सूर्यकुमार को दी सलाह: भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने अपने नए साल के शुरुआत बोहोत ही धमाकेदार शतक से की है| शतक के बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव से खास बातचीत की जिसमे उन्होंने बताया की ख़राब फॉर्म  में खिलाड़ियों को क्या करना चाहिए?

image 24
Img:Cricket Yatri

विराट कोहली ने साल के पहले ही मैच में शानदार शतकीय पारी खेली कोहली ने मैच के बाद सूर्यकुमार यादव से इस शानदार शतकीय पारी की बात की| विराट कोहली ने सूर्यकुमार कुमार के सवालो का खुलकर जवाब दिया और कहा की अगर साल की शुरुआत ही अच्छी हो तो कैसा लगता है| विराट ने सूर्य से कहा की यह वर्ल्ड कप का साल है और उम्मीद है की मै इस फॉर्म को आगे भी बरकरार रखूँगा|  

इसे भी पढ़ें- Rohit Sharma: भारत-श्रीलंका मैच के बीच रोहित शर्मा को लगा झटका, रोहित के घर पर छाया मातम, साथ छोड़ गया उनका सबसे करीबी सदस्य, WATCH PHOTOS!

खराब फॉर्म को लेकर विराट कोहली ने दी सलाह

इस बातचीत के दौरान विराट कोहली ने उन दो सालों के बारे में बात की जब वह अपनी फॉर्म से बाहार थे और उनकी आलोचना होने लगती थी| विराट ने कहा की अगर  ठीक न चल रहा हो तो दो कदम पीछे ले 

लेना चाइये| इससे पहले विराट कोहली एशिया कप में अपने फॉर्म के लेकर संघर्ष कर रहे थे,लेकिन जब उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया और जब लौटे  तभ उनका बल्ला खूब चल रहा है|     

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Leave a Comment

Avatar