Virat Kohli को यूं ही नहीं कहा जाता है King, मैदान पर पंगा लेने वालों को देते हैं करारा जवाब, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

Virat Kohli रियल लाइफ में जितने शांत नजर आते हैं मैदान पर उतने ही ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं। मैदान पर अक्सर ही उनकी विपक्षी टीमों के खिलाड़ियों के साथ तू-तू मैं-मैं हो ही जाया करती है। अभी हाल ही में IPL 2023 में एक मैच के दौरान King Kohli और अफगानिस्तान के गेंदबाज Naveen-Ul-Haq के बीच भी मैच के दौरान गरमा-गरमी देखने को मिली थी, जो काफी लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रही थी। वहीं इस विवाद में Gautam Gambhir भी कूद पड़े थे, जिसके बाद कोहली के फैंस ने भी उनकी जमकर क्लास लगाई थी।

यूं ही नहीं कहे जाते King Kohli

गौरतलब है कि किंग कोहली मैदान पर अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए काफी लोकप्रिय हैं। ऐसी शायद ही कोई टीम होगी, जिसके किसी न किसी खिलाड़ी से साथ कोहली का पंगा ना हुआ हो। इसमें से कई किस्से तो लोग भूल जाते हैं जबकि कई किस्से यादों की तरह अमर रह जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा है, जब भारत और West Indian Team के साथ क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। इस दौरान वेस्टइंडीज के गेंदबाज Williams गेंदबाजी कर रहे थे।

Williams की हरकत पर भड़के थे किंग कोहली

एक विकेट लेने के बाद विलियम्स अपने हाथ से कुछ लिखने का इशारा करते हुए भारतीय बल्लेबाज को आउट कर उनपर तंज कसते हैं और ये विराट कोहली को ठीक नहीं लगता। इसके बाद किंग कोहली जब रन भाग रहे होते हैं, तो Williams जानबूझकर उनके सामने आ जाते हैं। उनकी इस हरकत पर कोहली काफी गुस्सा हो जाते हैं और अंपायर से उनकी शिकायत करते हैं, जिसके बाद अंपायर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ देते हैं, लेकिन कोहली इस चीज का बदला लेने की सोच लेते हैं।

Virat Kohli and Kesrick Williams

Williams और King Kohli के बीच छिड़ी थी इतिहास रचने की जंग

इस दौरान जब Williams कोहली को अगली गेंद डालते हैं, तो किंग कोहली उनकी गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचा देते हैं और फिर अगली 4 गेंदों पर भी छक्के और चौकों की बारिश हो जाती है। इसके बाद आता है असली मूमेंट, Williams की गेंदों पर जमकर धुनाई करने के बाद King Kohli उनका ही बनाया हुआ Signature Symbol अपने हाथों से करते नजर आते हैं। ऐसा करके वो Williams को सबक सिखाते हैं भारतीय से पंगा लेना भारी पड़ता है। इस मैच के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं, जिसमें Virat Kohli अपने दमदार स्टाइल में Williams को सबक सिखाते नजर आ रहे हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On