बीते दिन यानी 20 जुलाई से Queen’s Park, Oval में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। ये मैच Virat Kohli के लिए काफी खास मैच था। क्वींस पार्क में विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर का ये 500वां मैच खेल रहे थे और इस मैच में ही उन्होंने शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। इसी के साथ उन्होंने शतकों के मामले में Sachin Tendulkar को भी पीछे छोड़ दिया।
Virat Kohli ने किया बड़ा कारनामा
आपको बता दें कि अपने इंटरनेशनल करियर के 500वें मैच में शतक जड़कर विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। दरअसल, ये शतक उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक है और इसी के साथ वो 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच में विराट कोहली ने 121 रनों की पारी खेली और इसके बाद रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।
ये भी पढ़े: Virat Kohli ने रचा इतिहास, बनें 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने वाले इकलौते खिलाड़ी
King Kohli ने Sachin Tendulkar को पछाड़ा
दरअसल, इस मैच में शतक के साथ विराट कोहली शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए हैं। बता दें कि 500वें मैच तक सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल करियर में 75 शतक जमा दिए थे, जबकि विराट कोहली ने 500वें मैच में 76वां शतक जड़कर उन्हें पछाड़ दिया है।
मैच का हाल
मैच की बात करें अगर तो इस मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके तहत भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में ही 438 रन बना दिए। इस दौरान Virat Kohli ने जहां शानदार शतक जड़ा तो वहीं Yashasvi Jaiswal 57(74), Rohit Sharma 80(143), Ravindra Jadeja 61(152) और Ravichandran Ashwin 56(78) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ दूसरे दिन की समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने भी 1 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं।