बीते दिन यानी 12 जुलाई से भारतीय टीम कैरेबियाई जमीन पर वेस्टइंडीज संग पहला मुकाबला खेल रही है। इस मैच में एंट्री लेते ही भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार खिलाड़ी Virat Kohli के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल, इस मैच में मैदान पर कदम रखते ही विराट कोहली के साथ एक ऐसा संजोग बन गया, जो अबतक सिर्फ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी Sachin Tendulkar के नाम दर्ज था।
ये भी पढ़े:R Ashwin: दौलत के मामले में किसी दिग्गज सितारें से कम नहीं हैं रविचंद्रन अश्विन, जानें उनका नेटवर्थ
Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ ये गजब संयोग
इस मैच में सभी की नजरें भारतीय टीम के दमदार खिलाड़ी Virat Kohli पर भी टिकी हैं। भले ही वो आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में अपना कमाल ना दिखा पाए हो, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर सभी ने उनसे उम्मीदें लगा रखी हैं। इसी के साथ इस मैच के दौरान मैदान पर कदम रखते ही Virat Kohli के नाम एक अजब संयोग दर्ज हो गया है दरअसल कोहली, सचिन तेंदुलकर के बाद बाप-बेटे की जोड़ी के साथ मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
ये भी पढ़े: WI vs IND: अनिल कुंबले को पछाड़ आगे निकले R Ashwin, बनें ये खास कारनामा करने वाले नंबर 1 भारतीय गेंदबाज
कोहली ने हासिल की पिता के बाद बेटे संग खेलने की उपलब्धि
आपको बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में Sachin Tendulkar इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले बाप और फिर बेटे संग मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया की फेमस बाप-बेटे की जोड़ी Geoff Marsh और Shaun Marsh के साथ मैच खेला है। हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर ऐसा ही कारनामा Virat Kohli ने भी कर दिखाया है।
दरअसल, King Kohli ने इससे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज Shivnarine Chanderpaul के साथ मैच खेल रखा है, जबकि बीते दिन के मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से चंद्रपॉल के बेटे, Tagenarine Chanderpaul भी मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरे, तो ऐसे में सचिन के बाद विराट कोहली बाप-बेटे की जोड़ी संग मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ ये कारनामा विराट के साथ-साथ अश्विन और रोहित शर्मा ने भी कर दिखाया है। उन दोनों ने भी Shivnarine Chanderpaul और Tagenarine Chanderpaul के साथ मैच खेलकर ये कारनामा अपने नाम कर लिया है।