ICC ने आखिरकार T20 World Cup 2024 के शेड्यूल से पर्दा उठा दिया है। इस मेगाटूर्नामेंट की शुरूआत 1 जून 2024 से होने जा रही है। ये मेगाटूर्नामेंट वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वहीं हर बार की तरह इस बार भी इस टूर्नामेंट का मेन फोकस भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला होगा, जो 9 जून को होने वाला है।
हालांकि इसके अलावा भी एक और विषय है, जिसपर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही है और अबतक जवाब नहीं मिल पाया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली की। दोनों ने वनडे विश्व कप 2023 के बाद से ही व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूरी बना रखी है। ऐसे में ये एक बड़ा सवाल है कि दोनों खिलाडी़ टी20 विश्व कप में खेलेंगे या नहीं? हालांकि अब ICC ने इस सवाल को लेकर एक बड़ा संकेत दे दिया है।
Get ready for the ultimate cricket carnival in the West Indies and the USA 🥁
— ICC (@ICC) January 5, 2024
Unveiling the fixtures for the ICC Men’s T20 World Cup 2024 🗓️ 🤩#T20WorldCup | Details 👇
ICC ने रोहित शर्मा की वापसी पर दिए संकेत!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ICC यानी International Cricket Council ने बीते दिन यानी शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल जारी किया। इसे जारी करते हुए ICC द्वारा एक पोस्टर जारी किया गया, जिसमें टी20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ सभी कप्तानों की तस्वीर थी। इसमें से एक तस्वीर Rohit Sharma की भी थी। इसे देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि T20 विश्व कप 2024 के लिए ICC ने रोहित को ही भारत का कप्तान चुना है।
Mark your calendars 🗓️
— ICC (@ICC) January 5, 2024
Date and venue revealed for the highly-anticipated Men’s #T20WorldCup 2024 clash between India and Pakistan 👇
विराट कोहली की वापसी पर भी ICC ने दिए संकेत!
बता दें कि रोहित के साथ ICC ने टी20 विश्व कप में विराट कोहली की वापसी पर भी एक बड़ा संकेत दिया है। दरअसल, आईसीसी द्वारा शेड्यूल जारी करने के बाद एक प्रोमो भी शेयर किया गया है। इस पोस्टर में आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान के मैच के बारे में पोस्ट करते हुए भी विराट की फोटो शेयर की है। ऐसे में अब ICC के इस पोस्ट से लोगों ने ये कयास लगा लिए हैं कि टी20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली भी वापसी कर सकते हैं।