विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम की हार पर Virender Sehwag ने दी प्रतिक्रिया, PM Modi को लेकर भी कही ये बात

Pranjal Srivastava
Published On:
Virender Sehwag

विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में Team India की हार के बाद से ही खिलाड़ियों को लेकर जबरदस्त चर्चा जारी है। जहां कुछ फैंस खिलाड़ियों की मेहनत के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ उनकी आलोचना भी कर रहे हैं।

टीम इंडिया के हार के बाद से ही क्रिकेट जगत के कई और भी दिग्गज खिलाड़ी इनसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर Virender Sehwag ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और साथ ही उन्होंने टीम की हार के बाद पीएम मोदी के ड्रेसिंग रुम में जाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पर भी पीएम की तारीफ की है।

Virender Sehwag ने टीम इंडिया की हार को लेकर कही ये बात

आपको बता दें कि हाल ही में वीरेंद्र सहवाग ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान भारतीय टीम की हार का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार कोई ऐसी नहीं है कि भारत को किसी एक ने हरा दिया हो। ऐसा नहीं है कि जब तक वह अच्छा खेले उनकी तारीफ करें और एक मैच हार गए तो उनका बुरा कहने लगें। जिस दिन वह अच्छा नहीं खेले हमें उन्हें सपोर्ट करना चाहिए।’

सहवाग ने PM Modi की भी की तारीफ

इसके साथ ही टीम की हार के बाद पीएम मोदी के खुद ड्रेसिंग रुम में जाकर खिलाड़ियों का साहस बढ़ाने को लेकर सहवाग ने कहा कि,  बहुत कम देश के प्रधानमंत्री ऐसा करते हैं। मैंने ऐसा कभी नहीं देखा था कि हार के बाद इस तरह पीएम कहीं खिलाड़ियों की तारीफ करते हैं और उन्हें मोटिवेट करते हैं। इससे हमारे खिलाड़ियों को अगले और टूर्नामेंट में हौसला मिलेगा। किसी भी खेल के खिलाड़ी क्यों ना हों अगर प्रधानमंत्री उनसे जाकर मिलते हैं तो यह उनका हौसला बढ़ाता है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On