ODI वर्ल्ड कप में हार के बाद ही संन्यास लेना चाहते थे! Suryakumar Yadav ने किया बड़ा खुलासा

Pranjal Srivastava
Published On:
Suryakumar Yadav

भारतीय टीम ने आखिरकार 11 सालों का सूखा समाप्त करते हुए ICC ट्रॉफी पर दूसरी बार अपना कब्जा जमा लिया है। ODI वर्ल्ड कप के दौरान भी ऐसी हो सकता था, लेकिन लगातार 10 मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस बीच अब T20 World Cup 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद Suyakumar Yadav ने टीम इंडिया के हेड कोच Rahul Dravid को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

दरअसल, सूर्या ने कहा है कि राहुल द्रविड़ वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद ही हेड कोच पद से संन्यास लेना चाहते थे। उन्होंने ये पद छोड़ने का पूरा फैसला कर लिया था। हालांकि अंत में रोहित और जय साह के मनाने पर वो मान गए थे।

Suryakumar Yadav ने किया बड़ा खुलासा

बता दें कि सूर्या कुमार यादव ने हाल ही में राहुल द्रविड़ को लेकर खुलासा करते हुए कहा, “अंत में द्रविड़ आए और रोहित को धन्यवाद दिया और कहा ‘नवंबर में उस फोन कॉल के लिए धन्यवाद रोहित’ क्योंकि वह 50 ओवर के विश्व कप की हार के बाद खेलना जारी नहीं रखना चाहते थे, लेकिन रोहित और जय सर ने उन्हें रुकने के लिए मना लिया।”

Gautam Gambhir होंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब टीम इंडिया के हेड कोच के रुप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। ऐसे में अब ये पद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर संभालेंगे। बता दें कि विश्व कप ट्रॉफी जीतने के बाद अब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On