T20 Blast: हवा में उड़कर Wes Agar ने लपका ऐसा शानदार कैच, देखते रह गए लोग, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
T20 Blast

IPL 2023 भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन England में खेले जा रहे T20 Blast का शानदार शो अभी भी जारी है। इस टूर्नामेंट में भी आईपीएल की तरह ही कई टीमों ने हिस्सा लिया है और हर बीतते मैच के साथ इस टूर्नामेंट का रोमांच और भी बढ़ता जा रहा है। वहीं बीते दिन इस टूर्नामेंट में Glamorgan vs Kent के बीच एक शानदार मैच खेला गया। हालांकि इस मैच से ज्यादा चर्चा Wes Agar के एक कैच की हो रही है, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 में भी तहलका मचाने को तैयार है Ishan Kishan, प्रैक्टिस नेट के दौरान बॉल को भेजा बाउंड्री पार, Watch Video!

Wes Agar का कैच देख हैरान हुए दर्शक

आपको बता दें कि बीते दिन मैच में पहले Kent ने बल्लेबाजी की और Glamorgan के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में Glagmorgan ने 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया। हालांकि GLAM की पारी के दौरान Stewart जब गेंदबाजी करने आए तो Kiran Carlson ने उनकी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। हालांकि अगली गेंद पर Carlson ने एक और छक्का लगाने का प्रयास किया और गेंद हवा में उड़ गई। इस दौरान Wes Agar ने भागते हुए हवा में उड़कर ऐसा शानदार कैच पकड़ा, जिसे देख बल्लेबाज के साथ-साथ मैदान पर मौजूद बाकी खिलाड़ी और फैंस भी दंग रह गए।

ये भी पढ़ें: T20 Blast: Alex Hales की 71 रनों की पारी के बावजूद भी Nottinghamshire को करना पड़ा करारी हार का सामना, जानें मैच का पूरा हाल

मैच का हाल

Kent की तरफ से ओपनिंग करते हुए Tawanda Muyeye ने 38 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के के साथ 42 रनों का पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ से Kent की टीम लड़खड़ाई जरूर लेकिन Jordan Cox 35(27), Jack Leaning 21(12), George Linde 26(12) ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े और टीम ने Glamorgan के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में Edward Byrom ने 19 गेंदों पर 43 रनों की पारी से टीम को शानदार शुरुआत दी। इसके बाद Colin Ingram और Chris Cooke की जोड़ी ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया और टीम को जीत दिलाई। इस मैच में Glamorgan ने Kent को 7 विकेट से मात दे दी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On