Team India के विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर Ishan Kishan ने समय-समय पर अपनी बल्लेबाजी की ताकत का नमूना दिखाया है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें काफी कम मौके दिए जाते हैं। किशन वनडे विश्व कप 2023 का हिस्सा थे। हालांकि शुरुआती कुछ मैच खेलने के बाद वो पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेंच गरम करते ही रह गए।
वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में भी किशन को शामिल किया गया था, लेकिन यहां भी 3 मैचों के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। ऐसे में अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं पर किशन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि भारतीय टीम में किशन के साथ अनुचित व्यवहार हो रहा है।
𝗪𝗜𝗡𝗡𝗘𝗥𝗦 👏
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
Congratulation to the Suryakumar Yadav-led unit on winning the #INDvAUS T20I series 4-1 🙌#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/IoLhgW1U0J
Ishan Kishan के सेलेक्शन को लेकर मच गया बवाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ishan Kishan के सिलेक्शन को लेकर बवाल मचाने वाले और सवाल खड़े करने वाले कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी Ajay Jadeja हैं। दरअसल, ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान 3 मैचों के बाद ही बाहर भेज दिया गया था। इसी को लेकर अजय जड़ेजा भड़क गए हैं।
उन्होंने कहा है कि, “विश्व कप के तुरंत बाद एक श्रृंखला थी। ईशान किशन को इस श्रृंखला के तीन मैच खिलाए गए और फिर बाहर कर दिए गए। क्या ईशान वास्तव में तीन मैचों के बाद इतना थक गया था, कि उसे आराम की ज़रूरत थी। उसने विश्व कप में बहुत सारे खेल भी नहीं खेले। वह इसका हकदार था, विश्व कप के पहले कुछ मैचों में अंतिम एकादश में उसका स्थान था, लेकिन उन्हें बाहर कर दिया गया था। कितने भारतीय खिलाड़ियों ने दोहरा शतक बनाया है, वह अपने दिनों में खेल बदल सकता है।”
Ajay Jadeja ने चयनकर्ताओं पर भी उठाए सवाल
बता दें कि इस दौरान अजय जडेजा ने अपनी बात जारी रखते हुए टीम इंडिया के चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, जडेजा ने कहा है कि, “ईशान किशन कब खेलने के लिए तैयार होगा, क्या आप उसे हर समय ट्रायल में रखेंगे। पिछले दो वर्षों में, उन्होंने कितने खेल खेले हैं। भारतीय क्रिकेट की यह समस्या आज की नहीं है, यह बहुत पुरानी है। भारतीय क्रिकेट में हम खिलाड़ियों का चयन नहीं करते, बल्कि उन्हें अस्वीकार कर देते हैं।”
जडेजा ने चयनकर्ताओं के फैसले को ठहराया गलत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में किशन ने 39 गेंदों पर 58 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं इसके बाद दूसरे टी20 में भी उन्होंने महज 32 गेंदों पर 52 बनाए थे। हालांकि तीसरे टी20 में वो शून्य पर ही आउट हो गए और इसी के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। ऐसे में अजय जडेजा ने इसी फैसले को गलत बताया है और कहा है कि जब तक आप किसी को लगातार मौका नहीं देंगे, कैसे पता कर सकेंगे वह बड़े टूर्नामेंट के हिस्सा हो सकते हैं, या फिर नहीं।