Shubman Gill के कैच आउट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल शुरू, गिल के समर्थन में जुटे फैंस

7 जून से इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC Final 2023 का महामुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें दोनों ही टीमें अपनी पहली पारी खेल चुकी हैं। पहली पारी में जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 469 रनों का लीड रखा, तो जवाब में भारतीय टीम 294 रनो पर ही ढेर हो गई।

वहीं इसके बाद चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा और ऑस्ट्रेलिया के 270 रनों पर 8 विकेट गिरा दिए, जिसके बाद मेजबान टीम ने पारी डिक्लेयर कर दी। वहीं दूसरी पारी के रन मिलाकर भारत के सामने 444 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि भारत की बल्लेबाजी में एक बार फिर Shubman Gill के रुप में पहला झटका लगा। दरअसल, Cameron Green ने उनका श़ॉट कैच पकडकर उन्हें पवेलियन भेज दिया। हालांकि इस कैच ने सभी को हैरान जरुर कर दिया।

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: Australia के खिलाफ टेस्ट मैचों में Virat Kohli के आंकड़े हैं खतरनाक, क्या विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में देखने को मिलेगा कोहली चमत्कार?

दूसरी पारी में भी बड़ी इनिंग खेलने से चूके Shubman Gill

दरअसल, शुभमन गिल के सामने Scott Boland ने शानदार गेंद डाली जो गिल के बल्ले से कट लगकर स्लीप में पहुंच गई और वहां तैनात Cameron Green ने बेहतरीन तरीके से उस कैच को लपक लिया। ग्रीन ने अपनी बाई ओर लगभग जमीन से छूती गेंद को उल्टे हाथों से लपक लिया। इस कैच पर सभी को काफी हैरानी हुई, क्योंकि अंपायर भी इस कैच का रिप्ले बार-बार देखते रहे और अंत में फैसला गिल के खिलाफ गया।

Cameron Green का कैच सही या गलत?

हालांकि अब गिल के इस कैच को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया है। दरअसल, ग्रीन के इस कैच से सिर्फ Shubman Gill ही नहीं बल्कि सभी हैरान रह गए। यहां तक कि जब Third Umpire इस कैच को बार-बार रिप्ले कर रहे थे। उस समय साफ दिख रहा था कि गेंद ग्रीन के हाथ से पहले जमीन को छू रही है। ऐसे में ये साफ तौर पर Not Out होना था, लेकिन फैसला गिल के खिलाफ आया।

ये भी पढ़ें: Fastest T20 Century: ये हैं Fastest T20 Century लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, देखें लिस्ट

अंपायर के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ा बवाल

अब ऐसे में उस फैसले के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस गिल के समर्थन में खड़े हो गए हैं और इस दौरान के रिप्ले की कई तस्वीरें शेयर कर साफ-साफ कह रहे हैं कि ये फैसला गलत था और पूरी तरह गलत था। शुभमन गिल को नॉट आउट देना था। यहां तक कि फैंस के साथ क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाडी Virender Sehwag  Ravi Shastri ने भी इस मुहीम में गिल का समर्थन किया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Pranjal Srivastava

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also as a freelance content writer. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, sports and other beats too.