ये हैं Ashes के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, देखें लिस्ट

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

Ashes क्रिकेट इतिहास का सबसे पुराना खेले जाने वाली सीरीज है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले इस सीरीज को दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है। इस सीरीज में वैसे तो कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दुनियाभर में अपनी खास पहचान बनाई है, लेकिन एशेज के इतिहास के कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने ऐसा कारनामा किया है, जहां तक पहुंच पाने का सपना तो सब देखते हैं, लेकिन पहुंच नहीं पाते।

जी हां, आज हम Cricketyatri के माध्यम से आपके लिए एशेज इतिहास के ऐसे टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने Ashes के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है।

3895 1

ये भी पढ़े:ऑस्ट्रेलिया ने Ashes 2023 के पहले टेस्ट में दोहराया 12 साल पुराना कारनामा

ये हैं एशेज के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

एशेज के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Leonard Hutton के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 1938 में खेले जा रहे एशेज के पांचवे टेस्ट मैच में ये कारनामा किया था। दरअसल, उस मैच में हटन ने 847 गेंदों को सामना करते हुए 364 रनों की पारी खेली थी, जो एशेज के इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी के रूप में दर्ज है। उनका ये रिकॉर्ड पिछले 85 सालों से अटूट है।

Australian cricketer Don Bradman 1938 2

वहीं इसके बाद इस लिस्ट पर दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी Sir Don Bradman का नाम आता है, जिन्होंने एशेज 1930 में 334 रनों का पारी खेली थी। वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के Bob Simpson हैं, जिनके नाम साल 1964 में 311 रनों की पारी दर्ज है। वहीं चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के Bob Cowper हैं, जिन्होंने साल 1966 में 307 रन बनाए थे। इसके अलावा पांचवें नंबर पर एक बार फिर सर डॉन ब्रैडमैन का नाम आता है, जिनके नाम साल 1934 में एक बार फिर 304 रनों की पारी दर्ज है।

ये भी पढ़े:Shubman Gill को मिला धोखा! जंगलों में मिस्ट्री मैन के साथ छुट्टियां मनाती नजर आईं सारा तेंदुलकर

यहां देखें लिस्ट-

लियोनार्ड हटन (Leonard Hutton) – 364 रन (1938)

सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) – 334 रन (1930)

बॉब सिम्पसन (Bob Simpson) – 311 रन (1964)

बॉब काउपर (Bob Cowper) – 307 रन (1966)

सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) – 304 रन (1934)

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On