Zimbabwe में खेले जा रहे ODI World Cup Qualifier 2023 में हर रोज रोमांच का लेवल और भी हाई होता जा रहा है। इस टूर्नामेंट में बड़ी टीमें तो हैं ही साथ ही नई टीमों का भी जलवा देखने को मिल रहा है। आए दिन कोई ना कोई खिलाड़ी अपने अनोखे खेल प्रदर्शन से सभी को हैरान कर रहा है। हालांकि इस टूर्नामेंट में श्रीलंकाई ऑलराउंडर Wanindu Hasaranga सबसे ज्यादा बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं और इस बात को सही साबित करते हुए उन्होंने हाल ही में इतिहास रच दिया है।
ये भी पढ़े:Tammy Beaumont ने Double Century के साथ रचा इतिहास
Ireland के खिलाफ Wanindu Hasaranga ने झटके 5 विकेट
दरअसल, ODI World Cup Qualifier 2023 के दौरान एक बार फिर हसरंगा की तरफ से ऐसा ही कारनामा देखने को मिला है। दरअसल, उन्होंने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर 5 विकेट झटके और इस बार उन्होंने इतिहास रच दिया है।
ये भी पढ़े:Women’s Ashes 2023 में England की फाइनल परीक्षा आज
Waqar Younis के बाद किया ये कारनामा
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के दौरान Hasaranga ने लगातार 3 वनडे मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। इससे पहले पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस ने 33 साल पहले ये कारनामा किया था, जबकि अब आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद हसरंगा लगातार 3 वनडे मैचों में 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
Wanindu Hasaranga ने लगातार 3 वनडे मैचों में लिए 5 विकेट
दरअसल, इस टूर्नामेंट के दौरान सबसे पहले Wanindu Hasaranga ने UAE के खिलाफ मैच में 6 विकेट हासिल किए। इसके बाद Netherlands के खिलाफ उन्होंने एक बार फिर ये कारनामा किया और 5 विकेट लेकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। वहीं इसी कड़ी में अब लगातार तीसरी बार भी उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर ना सिर्फ अपनी टीम को जिताया है, बल्कि इतिहास के पन्नों में अपना नाम भी दर्ज कर लिया है।